Anupamaa का धमाकेदार Twist: समर के बाद अब शो में होगी एक और मौत
TV Oct 13 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
समर की मौत से हुआ सबका बुरा हाल
'अनुपमा' में इस समय खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि समर की मौत के बाद पूरी फैमिली का बुरा हाल हो गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
समर को इंसाफ दिलाएगी अनु
अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा और वनराज मिलकर समर को इंसाफ दिलाने निकल जाएंगे। वहीं अनुपमा सबसे कहेगी कि वो सोनू को सजा दिलाकर ही रहेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
समर के हत्यारे को नहीं मिली सजा
सीरियल में आगे देखने को मिलेगा कि वनराज-अनुपमा को पुलिस स्टेशन से पता चलेगा कि सोनू को बरी कर दिया गया है, क्योंकि पुलिस को उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है।
Image credits: Social Media
Hindi
पाखी हुई इमोशनल
वहीं देखने को मिलेगा कि शाह हाउस में पाखी के लिए एक गिफ्ट आएगा, जो समर ने बुक करवाया था। वो गिफ्ट (फोटो फ्रेम) देखकर पाखी रोने लगेगी, फिर अनुज को समर की मौत का जिम्मेदार ठहरा देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
मुसीबत में फंसी काव्या
दूसरी तरफ काव्या अपना चैकअप करवाकर घर वापस आती है। इस दौरान ऑटो वाला उसे गलत रास्ते पर ले जाता है और गलत तरीके से ऑटो चलाने लगता है, जिससे वो परेशान होने लगती है।
Image credits: Social Media
Hindi
काव्या को मिली धमकी
इसके बाद वो चिल्ला चिल्लाकर ऑटो रोकने के लिए कहती है। इस दौरान ऑटो ड्राइवर उसे कहता है कि अपने पति से बोले कि सोनू का केस वापिस ले ले। वरना वो दूसरा बच्चा भी खो देगा।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या काव्या ने खो दिया अपना बच्चा
इसके बाद वो ऑटो ड्राइवर काव्या को सड़क पर गिरा देता है, जिसकी वजह से उसके पेट पर लग जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसे में काव्या अपने बच्चे को खो देगी।