Hindi

Anupamaa Shocking TWIST: शो में फिर होगी किसी अहम शख्स की मौत

Hindi

शाह हाउस में हो रहा सेलिब्रेशन

अनुपमा में हर दिन खूब ड्रामा होने वाला है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि शाह हाउस में किंजल और तोषू की बेटी परी का बर्थडे धूमधाम से मनाया जा रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

वनराज नहीं चाहेगा यह चीज

अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा, परी के बर्थडे के लिए बहुत सारे गिफ्ट लाएगी। वहीं वनराज नहीं चाहेगा कि अनुपमा इस पार्टी में शामिल हो।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से भड़का वनराज

इसके बाद अनुपमा, परी की बर्थडे पार्टी में जाएगी, लेकिन उसे देख शाह परिवार के कुछ लोगों का मुंह बन जाएगा। वहीं अनुपमा को अपना घर देख वनराज भड़क जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा को नहीं अच्छी लगी यह चीज

उसके बाद अनुपमा, परी को गोद में लेकर खिलाएगी, पर वनराज उससे परी को वापस ले लेगा। वनराज का ऐसा व्यवहार अनुपमा को अच्छा नहीं लगेगा ऐसे में उसकी आंखों में आंसू आ जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

वनराज को आया गुस्सा

फिर केक काटने के बाद किंजल, अनुपमा को देती है, मगर वनराज उसे वॉचमैन को दे देता है। यह सब देखकर वनराज को गुस्सा आ जाता है और वो उसे खरी खोटी सुना देती है।

Image credits: Social Media
Hindi

काव्या लेगी यह फैसला

इसके बाद पार्टी खत्म होने के बाद काव्या अपना बैग लेकर आएगी और फिर वो सबको बताएगी कि वो नए घर में शिफ्ट होने जा रही है। ऐसे में सभी लोग उसे रोकने की कोशिश करेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

वहीं वनराज कहेगा कि जब उसे सिर्फ अनुपमा की सुननी है तो मैं क्यों कुछ बोलूं? वहीं आगे देखने को मिलेगा कि कार में किंजल कार चला रही होगी और इसमें अनुपमा, परी और छोटी अनु होंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा में होगा हादसा

इस दौरान किंजल का कार से बैलेंस खो जाएगा। वहीं एक-दम से कार खाईं की ओर जाकर खंबे से टकरा जाती है। ऐसे में कहना है कि शो में किसी अहम सदस्य की मौत हो जाएगी।

Image credits: Social Media

अंकिता लोखंडे-मौनी तक, TV की इन हसीनाओं ने की TOP बिजनेसमैन से शादी

जानिए 2023 में गूगल टॉप सर्च पर रहे कौन से 8 TV सेलेब्स

TV के साथ फिल्मों में भी छाए यह 9 सितारे, आखिरी नाम कर देगा हैरान

Bigg Boss 17 Highlights: सबके सामने ऐसे एक्सपोज हुईं अंकिता लोखंडे