Hindi

Anupamaa Spoiler: आध्या ने फिर किया नाटक, अनुज के सामने आई यह सच्चाई

Hindi

अनुपमा पहुंची अमेरिका

अनुपमा में ढेर सारा ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा अमेरिका पहुंच गई है, लेकिन अनुज को अब तक इस बात का पता नहीं है।

Image credits: Social Media
Hindi

किंजल करेगी इंडिया जाने की जिद्द

अब शो में दिखाया जाएगा कि तोषू-किंजल के बीच काम को लेकर बहस होगी। वहीं किंजल, तोषू को इंडिया चलने के लिए कहेगी, क्योंकि तोषू विदेश में भी कुछ खास नहीं कमाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा लेगी स्नोफॉल के मजे

हालांकि, तोषू इंडिया जाने के लिए मना कर देगा। इसके बाद वो किंजल को अनुपमा के बारे में भी बताएगा। दूसरी तरफ अमेरिका में अनुपमा रात में स्नोफॉल का मजा लेती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा को आई अनुज की याद

इस दौरान अनुपमा को अनुज की याद आएगी। इसी बीच अनुज, जोशी बेन से मिलने रेस्टोरेंट पहुंच जाता है, लेकिन जोशी बेन के न होने पर वह वहीं बैठकर उसका इंतजार करेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

आध्या को आया पैनिक अटैक

इसके बाद आध्या को पता चलेगा कि अनुज, जोशी बेन से मिलने के लिए रेस्टोरेंट जाएगा। आध्या यह बात जानकर परेशान हो जाएगी और उसे पैनिक अटैक आ जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज को हुआ यह शक

इसके बाद श्रुति, अनुज को फोन करेगी, जिसका वजह से अनुज भागता हुआ वहां पर आता जाएगा। हालांकि, अब अनुज को शक हो जाता है और इस वजह से वो आध्या से अकेले में बात करेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

आध्या से यह सवाल करेगा अनुज

वो आध्या से अनुपमा के बारे में भी बात करेगा। अनुज, छोटी अनु से पूछेगा कि क्या उसने यूएस में छोटी अनु को देखा, लेकिन इसका जवाब वो क्या देती है वो देखने वाली बात है।

Image credits: Social Media

BB17 में अंकिता ने तोड़ा विक्की से नाता, कहा- 'जा रही तेरी जिंदगी से'

YRKKH 5 Twist: किसके दम पर इस शख्स को जाल में फांसेगी अभिरा, BIG DRAMA

BIGG BOSS 17: इसकी वजह से बिगड़ा बाकियों का खेल, TOP 5 में भारी उठापटक

YRKKH 3 Alert: घर से भागी अभिरा किसके चंगुल में फंसी, कौन बना मसीहा?