Hindi

Anupamaa के 3 Twist: इस शख्स के साथ हुआ हादसा!, अनु का हुआ बुरा हाल

Hindi

अनुपमा का ट्विस्ट

'अनुपमा' में काफी ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा और अनुज एक साथ है, लेकिन शाह हाउस से एक-एक करके सभी लोग जा रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इस शख्स की हुई हालत खराब

अब शो में दिखाया जाएगा कि सबके जाने की वजह से बा की काफी तबीयत खराब हो जाएगी। वहीं डॉक्टर भी बा की हालत को काफी ज्यादा नाजुक बता देंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज-अनु का रोमांस

इस वजह से अनुपमा काफी टेंशन में आ जाएगी और अनुज उसका सहारा बनकर वहां पहुंच जाएगा। इसके बाद अनुज-अनुपमा के बीच क्यूट रोमांस देखने को मिलेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

बा ने मांगी माफी

इसके बाद तोषू और किंजल US जाने के लिए निकल रहे होते हैं। ऐसे में हर कोई उन्हें ध्यान रखने के लिए कहता है। तभी बा आ जाती हैं और दोनों से माफी मांगने लगती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

बा ने कही यह बात

बा कहती है, 'सॉरी, मैंने गुस्से में तुम लोगों को बहुत कुछ कह दिया है, लेकिन तुम लोग जाओ मेरा आशीर्वाद तुम तीनों के साथ है।' फिर वो लोग एयरपोर्ट के लिए निकल जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

फूट-फूटकर रोई अनुपमा

दूसरी ओर अनुपमा तोषू और किंजल के जाने की वजह से काफी ज्यादा दुखी हो जाएगी। इस दौरान वो फूट-फूटकर रोने लगेगी। इसके बाद बा-अनु एक-दूसरे को संभालेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास

अब आने वाले एपिसोड में शो में काफी ट्विस्ट देखने को मिलेगा। कहानी में आगे दिखाया जाएगा कि बा-बापू जी शाह हाउस में अकेले पड़ जाएंगे। फिर दोनों के साथ एक हादसा भी होगा।

Image credits: Social Media

इतना शानदार है अंकिता लोखंडे का ड्रीम होम, देखें 10 INSIDE PHOTOS

Election 2023: राजनीति को समझना है तो OTT पर जरूर देखें ये 7 फ़िल्में

GHKKPM: इस शख्स को एक्सपोज करेगी सवि पर कहानी में आएगा धांसू ट्विस्ट

भाड़ में जाओ, कोई फर्क नहीं पड़ता.. BB 17 में क्यों भड़के सलमान खान?