Anupamaa Twist: अनुपमा-अनुज को दूर करने के लिए श्रुति ने चली यह चाल
Hindi

Anupamaa Twist: अनुपमा-अनुज को दूर करने के लिए श्रुति ने चली यह चाल

अमेरिका छोड़ भारत लौटी अनुपमा
Hindi

अमेरिका छोड़ भारत लौटी अनुपमा

अनुपमा में हर दिन ड्रामा देखने को मिलता है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रेस्टोरेंट बंद होने के बाद अनुपमा वापस भारत आ गई है। ऐसे में सभी लोग उसे देखकर हैरान रह जाएंगे।

Image credits: Social Media
अनुज को आएगी अनुपमा की याद
Hindi

अनुज को आएगी अनुपमा की याद

अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुज, अनुपमा को बहुत याद करेगा। वो अनु का सपने देखेगा और खुद से पूछेगा कि उसने पांच साल पहले सब कुछ क्यों छोड़ दिया और उसने बाहर जाने का फैसला क्यों किया।

Image credits: Social Media
अनुज इस वजह से होगा एक्साइटेड
Hindi

अनुज इस वजह से होगा एक्साइटेड

फिर अनुज मन ही मन सोचेगा कि वो डिंपी और टीटू की शादी में शामिल होने के लिए सिर्फ इसलिए एक्साइटेड है क्योंकि उसे अनुपमा से मिलने का मौका मिलेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज कहेगा यह बात

अनुज फिर से श्रुति को डिंपी और टीटू की शादी में आने के लिए कहेगा। हालांकि, श्रुति मना कर देगी और कहेगी कि वो अकेले अमेरिका में कैसे रहेगी और अपनी शादी की तैयारी कैसे शुरू करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से श्रुति को लगेगा डर

इसके बाद श्रुति सोचेगी कि जब भी वो शादी की बात का जिक्र करती है, तो अनुज खुश होने के बजाय चुप हो जाता है। ऐसे में वो डर जाती है कि कहीं अनुज उसे छोड़ न दे।

Image credits: Social Media
Hindi

यशदीप को मिलेगा यह ऑफर

दूसरी तरफ गुलाटी, यशदीप से कहेगा कि स्पाइस एन चटनी रेस्तरां की खराब इमेज होने की वजह से दोबारा नहीं खुलेगा। ऐसे में वो यशदीप से कहेगा कि वो उसे स्पाइस एन चटनी बेचे दे।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से यशदीप को आएगा गुस्सा

फिर गुलाटी कहेगा कि वो इसे तोड़कर गुलाटी रेस्तरां खोलेगा। यह सुनकर यशदीप भड़क जाएगा और कहेगा कि वो जल्द ही स्पाइस एन चटनी को फिर से खोलेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या यशदीप एक बार फिर अनु को पार्टनरशिप के लिए ऑफर देगा या फिर उसके बिना ही रेस्टोरेंट खोलने का फैसला करेगा।

Image credits: Social Media

लीक हुई Bigg Boss OTT 3 के 15 कंटेस्टेंट की लिस्ट

June 2024 में OTT पर धांसू रिलीज़, 10 वेब सीरीज, मूवी का इंतज़ार खत्म

जानिए एल्विश यादव के अलावा किन STAR को मिली है जान से मारने की धमकी

Viral Pics : Nora Fatehi जिम वियर में दौड़ती भागती पहुंची धर्मा ऑफिस