Hindi

Anupamaa के 3 TWIST: इस वजह से अनु के रेस्टोरेंट पर चलेंगे पत्थर

Hindi

अनुपमा बनी बिजनेसवुमन

अनुपमा में रोज नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा, यशदीप के रेस्टोरेंट की पार्टनर बन गई है, लेकिन तोषू को अपनी मां की सफलता रास नहीं आ रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा मनाएगी आध्या का बर्थडे

अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा को सालों बाद अपनी बेटी आध्या का जन्मदिन मनाने का मौका मिलेगा। ऐसे में अनुपमा इसे लेकर काफी एक्साइटेड है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से श्रुति को आएगा गुस्सा

आध्या का बर्थडे अनुज कपाड़िया के घर बॉलीवुड थीम पर मनाया जाएगा। इस मौके पर केक भी खुद अनुपमा ही बनाएंगी। यह सब देखकर श्रुति के चेहरे पर गुस्सा साफ नजर आएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज ऐसे करेगा श्रुति का सपोर्ट

ऐसे में अनुपमा की खुशियों पर श्रुति पानी फेर देगी। श्रुति बार-बार ये जताने की कोशिश करेगी कि आध्या उसकी बेटी है। वहीं अनुज भी श्रुति को सपोर्ट करेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अनुपमा का होगा बुरा हाल

यह सब देखकर अनुपमा टूट जाएगी। वहीं दूसरी तरफ अनुपमा का बेटा तोषू उसके खिलाफ साजिश रचेगा। वो अपने कुछ दोस्तों के सामने यशदीप की बेइज्जती करेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

यह शख्स रचेगा अनुपमा के खिलाफ साजिश

अब देखना खास होगा कि अनुपमा इस स्थिति को कैसे संभालेगी। तोषू कैफे में आए फूड क्रिटिक के खाने में कॉकरोच डाल देगा, जिससे रेस्टोरेंट की रिप्यूटेशन खराब हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

यह होगा शो में खास

ऐसे में मीडिया और अन्य लोग अनु को दोषी ठहराएंगे। वहीं उसके रेस्टोरेंट में पत्थर भी चलेंगे। अनुपमा के बेटे यशदीप की करतूत भी अनुपमा और यशदीप की लड़ाई की वजह बन जाएंगी।

Image credits: Social Media

'Bigg Boss OTT 3' से सलमान खान Out, अब यह एक्टर करेगा होस्ट!

Neha Malik ने Black Nighty में दिए किलर पोज,Bedroom से शेयर की ऐसीPics

Anupama 3 Spoiler: अनु-आध्या के खिलाफ ये शख्स रचेगा खतरनाक साजिश

SRK को अब तक नहीं भूले Hollywood singer, Kapil Sharma को बताई वजह