Anupamaa के 4 Maha Twist: क्या अनु हो जाएगी विधवा?
TV Oct 23 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुपमा दिलाएगी समर के कातिल को सजा
अनुपमा में खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि समर की मौत हो गई है और पूरा परिवार अनुपमा और उसके कातिल को सजा दिलाने में लगा हुआ है।
Image credits: Social Media
Hindi
ये लोग हुए अनुपमा के खिलाफ
वहीं अब शो में दिखाया जाएगा कि मालती देवी और पाखी दोनों ही अनुपमा के खिलाफ बातें करेंगी। फिर पाखी कहेगी कि घर में किसी को कुछ हुआ तो वह कभी अपनी मां को माफ नहीं करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अकेले समय बिताएंगे अनुज-अनुपमा
इसके बाद अनुज और अनुपमा सड़क पर अकेले वक्त बिताएंगे। तभी वहां पर सोनू का पिता आ जाएगा। वो अनुज और अनुपमा को उकसाने की कोशिश करेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
इस शख्स को चप्पल से मारेगी अनु
वो अनु से कहेगा कि अनुपमा तुमने बहुत पाप किए हैं, तभी तुम्हारा बेटा यहां नहीं है। मैंने अच्छे काम किए हैं। तभी तो मेरा बेटा यहां है। ये सुनकर अनुपमा उसे चप्पल से मारने लगती है।
Image credits: Social Media
Hindi
बुरी तरह टूट जाएगी अनु
इसके बाद अनुपमा एक सपना देखती है, जिसमें लोग अनुज पर चाकू से हमला करती है। इस सपने के बाद अनुपमा चिल्ला देती है और बुरी तरह टूट जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज पर हुआ हमला
फिर देर रात अनुज और अनुपमा अपने कमरे में सोते हैं, तभी वहां पर अनुज पर हमला करने के लिए एक आदमी आ जाएगा। हालांकि, अनुपमा की वजह से वह हमलावर पुलिस की हिरासत में होता है।
Image credits: Social Media
Hindi
मालती देवी पर भड़का अनुज
इसके बाद मालती देवी अनुज को गवाही देने के लिए मना करती है, तब अनुज भड़क जाता है। इस दौरान मालती देवी का साथ पाखी, अधिक और बरखा देते हैं। इस वजह से घर में बहस हो जाती है।