Anupamaa Dhamakaa: सबके सामने अनु ऐसे खोलेगी श्रुति की पोल
TV Jun 25 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुपमा के सामने आई श्रुति की सच्चाई
अनुपमा में ड्रामा चल रहा है। शो में दिखाया जा रहा कि टीटू-डिंपी की शादी हो रही है। वहीं अनु के सामने श्रुति का सच आ गया है। वहीं श्रुति अपने मन का जहर अनुपमा के सामने निकालती है।
Image credits: Social Media
Hindi
श्रुति लगाएगी अनुपमा पर आरोप
अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा, श्रुति को उसकी गलती का एहसास दिलाने की कोशिश करेगी, लेकिन श्रुति चिल्लाएगी और कहेगी कि वो अनुज को छीनने की प्लानिंग कर रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से अनुपमा होगी हैरान
श्रुति की यह बात सुनकर अनुपमा हैरान रह जाएगी और उससे बोलेगी कि अगर वो अनुज के साथ रहना चाहती है, तो उसे कोई नहीं रोक सकता है, लेकिन वह बस अनुज की खुशी चाहती है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा देगी श्रुति को चेतावनी
इसके बाद अनुपमा, श्रुति को चेतावनी देगी कि वो उसे इसका जवाब जरूर देगी और उसका हाल बुरा करेगी। इस दौरान अनुज दोनों को बात करता देख लेगा, लेकिन कुछ सुन नहीं पएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से श्रुति होगी परेशान
फिर श्रुति खुली आंखों से सपना देखेगी कि अनुज को अनुपमा ने सब बता दिया और फिर अनुज ने उसे छोड़ दिया। ये सोचकर श्रुति परेशान होकर अनुपमा के घर पहुंच जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
टीटू बताएगा अपना सच
इसके बाद घर के सभी लोग ट्रुथ एंड डेयर खेलेंगे। सब लोग एक-दूसरे से सवाल करेंगे। गेम के बीच टीटू भी आ जाएगा और अपना सच बताने की कोशिश करेगा, लेकिन नहीं बता पाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
इसके बाद श्रुति का नंबर आएगा और वो ट्रुथ लेगी। इस दौरान अनुपमा उससे सवाल पूछेगी। अब देखना खास होगा कि इस दौरान श्रुति का सच सबके सामने आ पाएगा या नहीं।