Anupamaa Maha Twist: बापू जी की वजह से शो में होगी इस शख्स की मौत
TV Nov 25 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
मालती देवी को फूटी आंख नहीं सुहा रहे बा-बाबू जी
'अनुपमा' में ड्रामा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि बा और बापू जी कपाड़िया हाउस में रह रहे हैं। वहीं यह सब मालती देवी को फूटी आंख नहीं सुहा रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
शो में यह होगा खास
अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा, बा और बापू जी से बात करेगी और बापू जी से कहेगी कि आप शाह हाउस गए थे, वहां कुछ भूले तो नहीं है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा हुई परेशान
इसके बाद बापू जी को याद आएगा कि वो वहां पर गैस को बंद करना ही भूल गए। ऐसे में वहां पर पूरे घर में गैस फैल जाएगी। ये सुनकर ही अनुपमा परेशान हो जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
काव्या को घर जाने से मना करेगी अनुपमा
फिर उसे पता चलेगा कि काव्या मार्केट से घर पहुंचने वाली है। ऐसे में अनुपमा, काव्या को फोन करके कहेगी कि घर मत जाना, लेकिन काव्या शोर की वजह से उसकी बातें समझ नहीं पाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
खतरे में हुई काव्या की जान
इसके बाद वो शाह हाउस पहुंच जाती है। ऐसे में अब देखना खास होगा कि क्या मेकर्स गिरती टीआरपी को बढ़ाने के लिए काव्या को मार देंगे या नहीं।
Image credits: Social Media
Hindi
इस शख्स की हो सकती है मौत
हालांकि लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि शो में आने वाले दिनों में काव्या या फिर उसके बच्चे की मौत हो सकती है। दूसरी ओर पाखी, रोमिल और छोटी अनु से खूब बदतमीजी करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
पाखी ने की सारी हदें पार
पाखी, रोमिल के सामने छोटी अनु को थप्पड़ मारने वाली होगी, तभी अनुपमा आकर उसे रोक देगी। इसके बाद वो अपनी मां को भी खूब खरी खोटी सुनाएगी।