Anupamaa MAHA Twist: इस वजह से कुकिंग कंपटीशन से बाहर हो जाएगी अनु
TV Apr 26 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
इस वजह से घर से भागी डिंपी
अनुपमा में इन दिनों फुलऑन ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि डिंपी अपने 5 साल के बेटे अंश को लेकर घर से भाग गई है, जिसकी वजह से वनराज परेशान है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से घबरा जाएगी अनुपमा
अब शो में दिखाया जाएगा कि डिंपी, अनुपमा को फोन करके इस बारे में बताएगी और कहेगी कि उसने टीटू को फोन कर दिया है। यह सब बातें सुनकर अनुपमा घबरा जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
घर पर सब पर भड़केगा वनराज
इसके बाद अनुपमा, डिंपी से कहेगी कि तुम जहां रहो बस सेफ रहो। ऊधर वनराज, डिंपी की वजह से पहले काव्या को सुनाएगा और फिर बापू जी पर भड़क जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
वनराज को खरी खोटी सुनाएगी अनुपमा
इसके बाद अनुपमा गुस्से में वनराज को फोन करेगी और फिर कहेगी कि आपने इंडिया जाकर जो किया है, ऐसा कोई नहीं करता है। अगर मुझे पता होता कि डिंपी कहां पर है, तो भी मैं आपको नहीं बताती।
Image credits: Social Media
Hindi
श्रुति करेगी अनुज से अपनी फीलिंग्स को बयां
वहीं अमेरिका में श्रुति, अनुज से शादी करने के लिए कहेगी और वो अपनी फीलिंग्स भी बयां करेगी। दूसरी तरफ अनुपमा का कंपटीशन शुरू हो जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
शो में इस वजह से बेहोश हो जाएगी अनुपमा
इस दौरान शो में एक कंटेस्टेंट का मिक्सर खराब हो जाएगा, जिसकी वजह से सभी लोग परेशान हो जाएंगे। अनुपमा को ये देखकर परेशान हो जाएगी और फिर बेहोश होकर गिर जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
ऐसे शो से बाहर होगी अनुपमा
इसके बाद घर में यशदीप और बीजी अनुपमा को बताएंगे कि वह शो से बाहर हो चुकी है। ऐसे में शो से बाहर होने की वजह से अनुपमा फूट-फूट कर रोएगी।