Hindi

Anupamaa MAHA TWIST: अनु-आध्या का ऐसे होगा मिलन

Hindi

अनुपमा कर रही इसकी तलाश

अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा, आध्या की तलाश में लगी हुई है। वहीं अनुज भी आध्या की याद में पागल हो रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा को होगा इस पर शक

अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा को मेघा पर शक होगा और वो उसके घर जाकर की तलाशी लेगी। वहां पर उसे आध्या की बहुत सारी चीजें मिलेंगी। इससे वो समझ जाएगी कि आध्या यहीं है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अनुपमा होगा इमोशनल

इसके बाद अनु को आध्या का लिखा हुआ एक लेटर मिलेगा, जिसमें आध्या, अनुज और अनुपमा से अपनी सारी गलतियों के लिए माफी मांगती है। ये पढ़कर अनुपमा भावुक हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या पकड़ जाएगी अनुपमा की चोरी

इस दौरान वहां पर मेघा-आध्या आ जाएंगे। वहीं उनके साथ में मेघा का पति भी होगा, जो समझ जाएगा कि घर के सभी दरवाजे और खिड़कियां भी खुली हैं, तो घर में कोई आएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

यहां छुप जाएगी अनुपमा

इस दौरान मेघा, आध्या के साथ उसके कमरे में चली जाएगी। दूसरी ओर अनुपमा अलमारी में छुपी होगी। वहीं आध्या समझ जाएगी कि कमरे में कोई है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

इस मौके पर आध्या किसी तरह मेघा को कृष्ण मंदिर लेकर जाने की कोशिश करेगी। इसके बाद आध्या अलमारी खोलेगी, तो उसे अनुपमा मिलेगी। ऐसे दोनों का मिलन होगा।

Image credits: Social Media

सितंबर में बंद होंगे ये TOP TV शोज, गिरती TRP से मेकर्स का बड़ा फैसला

TMKOC की TRP संभाल रहे यह 8 STARS, इसके जाते मेकर्स को लगा झटका

KBC: 15 सबसे महंगे सवाल, जिनका जवाब दे करोड़पति बन पलट गई इनकी किस्मत

कौन है वो 8 CELEBS जिन्होंने BB18 को कहा NO, बिगड़ा मेकर्स का गेम