Anupamaa के 4 Twist: क्या अनुज-अनुपमा मिलकर भी नहीं होंगे कभी साथ?
TV Jan 29 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुपमा में चल रहा ड्रामा
'अनुपमा' में ड्रामा कम होने का नाम ही हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज और अनुपमा आमने सामने होते हैं। हालांकि, वो एक-दूसरे को देख नहीं पाते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा-अनुज की हुई मुलाकात
अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुज-अनुपमा की मुलाकात हो जाएगी। ऐसे में दोनों एक दूसरे को देख इमोशनल हो जाएंगे, लेकिन कुछ बोल नहीं पाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा का हुआ बुरा हाल
तभी वहां मौजूद दीपू, अनुपमा और अनुज से पूछेगा कि क्या आप एक दूसरे को जानते हैं। ऐसे में अनुपमा कहेगी कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है। अनुपमा यह कहकर वहां से निकल जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से परेशान होगा अनुज
अनुपमा के जाने के बाद अनुज भी वहां से चला जाएगा और पुरानी यादों के बारे में सोचेगा और परेशान हो जाएगा। इस दौरान वो श्रुति का फोन भी नहीं उठाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से गुस्सा हुई आद्या
दूसरी तरफ आद्या को अनुज-अनुपमा की मुलाकात के बारे में पता लग जाएगा, जिसके बाद आद्या नाराज हो जाएगी और अपने पापा यानी अनुज से एक वादा लेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
आद्या बनाएगी यह प्लान
आद्या, अनुज से वादे में कहेगी कि वो दोबारा अनुपमा से नहीं मिलेंगे। फिर आद्या ब्लैकमेल करते हुए कहेगी कि अगर वो अनुपमा से मिला तो वो घर छोड़कर चली जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
अनुपमा सीरियल में आगे नजर आएगा कि तोषू अपनी मां से सवाल करेगा कि अनुज तो यहां अमेरिका में रह रहा है फिर भी उसने आपको को फोन नहीं किया क्या? यह सुन अनुपमा का होश उड़ जाएगा।