Anupamaa के 3 Twist: अनु-अनुज के बीच विलेन बना यह शख्स
Hindi

Anupamaa के 3 Twist: अनु-अनुज के बीच विलेन बना यह शख्स

अनुज-अनुपमा की हुई मुलाकात
Hindi

अनुज-अनुपमा की हुई मुलाकात

अनुपमा में खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज और अनुपमा मिल चुके हैं, लेकिन आध्या दोनों को अलग करने में लगी हुई है।

Image credits: Social Media
अनुज बताएगा श्रुति को सच्चाई
Hindi

अनुज बताएगा श्रुति को सच्चाई

अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुज, श्रुति को अनुपमा के बारे में बताने की कोशिश करेगा, लेकिन बीच में आध्या आ जाएगी और उसे ये बताने ही नहीं देगी।

Image credits: Social Media
अनुज भेजेगा अनुपमा को मैसेज
Hindi

अनुज भेजेगा अनुपमा को मैसेज

इसके बाद अनुज, अनुपमा को मैसेज भेजेगा और उससे मिलने के लिए कहता है। उसके बाद वो उसे कॉल करेगा और उससे मिलने के लिए कहेगा। इस मौके पर वहां पर आध्या आ जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अनुपमा का होगा बुरा हाल

फिर आध्या, अनुपमा को खूब सुनाएगी और अनुपमा को अनुज से दूर रहने के लिए कहेगी। अनुपमा की बातें सुनकर आध्या टूट जाएगी और फूट-फूटकर रोने लगेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

आध्या ने लगाया अनुपमा पर गंभीर आरोप

ये सब सुनकर अनुज का गुस्सा आध्या पर निकल जाएगा। इसके बाद अनुज, आध्या को खूब खरी खोटी सुनाएगी और अनुज को पुरानी बातें याद दिलाती है। साथ ही उस पर गंभीर आरोप भी लगाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज का फूटा आध्या पर गुस्सा

आध्या कहेगी कि अनुपमा ने आपसे सिर्फ पैसों और अपनी सिक्योरिटी के लिए शादी की थी। ये बात सुनकर अनुज का गुस्सा फट जाता है और आध्या को ठीक से बात करने की दे देता है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

ये बात सुनकर आध्या का गुस्सा और बढ़ जाता है। अब देखना खास होगा कि आने वाले समय में आध्या, अनुज के इस व्यवहार पर कैसे रिएक्ट करेगी।

Image credits: Social Media

जानिए कौन से सितारे लेंगे BIGG BOSS OTT 3 में हिस्सा?

2024 में लौट रहे 'बाबा निराला',आ गई Bobby Deol की Aashram 4 की रिलीज़

Ankita Lokhande बनेंगी नई Naagin, ये एक्ट्रेस भी हैं शॉर्ट लिस्टेड

अंकिता-विक्की जैन ही नहीं साल 2024 में पेरेंट्स बनेंगे TV के यह सितारे