Hindi

Anupamaa Major Twist: आध्या ऐसे लगाएगी अनु की खुशियों पर आग

Hindi

श्रुति को लगी गोली

अनुपमा में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि श्रुति को गोली लग गई है, जिसकी वजह से आध्या परेशान है और उसको पैनिक अटैक आ रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा रखेगी सबका ध्यान

अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा, अनुज के घर पर रहकर सबका ध्यान रखेगी। वहीं यशदीप अनुपमा को कॉल करेगा। इस दौरान यशदीप कहेगा कि तुमसे मिलकर कुछ बातें करनी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कंपटीशन में होगी अनुपमा की वाइल्ड कार्ड एंट्री

फिर यशदीप, अनुपमा को बताएगा कि उसे सुपरस्टार शेफ में एक और मौका दिया गया है। यशदीप बताएगा कि इंडियन्स द्वारा विरोध करने के बाद वो लोग तुम्हारी वाइल्ड कार्ड एंट्री करवा रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अनुपमा होगी बेहद खुश

इसके बाद यशदीप, अनुपमा से अपने दिल की बात कहना चाहेगा, लेकिन अनुपमा की खुशी देखकर वो कुछ नहीं बोलेगा। फिर आध्या को पता चलेगा कि अनुपमा को शो में फिर से मौका मिला है।

Image credits: Social Media
Hindi

आध्या बनाएगी यह प्लान

ऐसे में आध्या अनुपमा से बदला लेने के लिए प्लान बनाएगी, क्योंकि वो नहीं चाहती है कि अनुपमा कॉम्पटीशन जीते। वहीं आध्या, अनुपमा की डायरी को फाड़ देगी जिसमें उसने अपनी रेसिपी लिखा हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

डिंपी-टीटू की शादी की होगी तैयारियां

दूसरी तरफ शाह हाउस में सभी लोग टीटू की शादी की तैयारियां कर रहे होंगे। इस दौरान बापूजी वनराज से पूछेंगे कि डिंपी और टीटू के लिए गोल्ड की चीजें खरीदनी होगी तो वनराज हां बोल देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

वनराज के इस जवाब को सुनने के बाद बापूजी समझ जाएंगे कि वनराज के दिमाग कुछ न कुछ चल रहा है। अब देखना खास होगा कि शो में क्या खास होता है।

Image credits: Social Media

'सोढ़ी' को 1 एपिसोड मिलती थी इतनी रकम, जानें तारक मेहता..STARS की FEES

दया बेन-तारक मेहता तक, जानिए किन 8 सेलेब्स ने छोड़ा TMKOC? 1 हुआ लापता

TV में हुए फेल, पर OTT बना इन STARS के लिए वरदान, चौथा नाम करेगा हैरान

'खतरों के खिलाड़ी 14' में हिस्सा लेंगे यह TV सेलेब्स, 1 है JDJ की विनर