Hindi

Anupamaa Maha Twist: इस वजह से भारत लौटने का फैसला लेगी अनु

Hindi

इस वजह से बंद हुआ यशदीप का रेस्टोरेंट

अनुपमा में इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा के खाने में कॉकरोच निकलने की वजह से यशदीप का रेस्टोरेंट बंद हो गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा लेगी यह फैसला

अब शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा अपने कमरे में अकेले बैठकर सोच रही होगी कि वो आगे क्या करेगी। फिर वो अपना सारा सामान पैक करेगी और इंडिया जाने का फैसला करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज-आध्या के साथ जाएगा भारत

इस मौके पर अनुज उसे रोकेगा, लेकिन वो कुछ नहीं सुनेगी। वहीं अनुज और आध्या भी इंडिया जाने का फैसला करेंगे। इसके बाद अनुपमा, यशदीप के घर जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा करेगी यह वादा

इस दौरान अनुपमा, यशदीप को बताएगी कि वो इंडिया जा रही है, जिस पर यशदीप और भड़क जाएगा। वो जबरदस्ती बिजी से भी मिलेगी और रेस्टोरेंट को फिर से खोलने का वादा करती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा, श्रुति को देगी मुंहतोड़ जवाब

इसके बाद अनुपमा, श्रुति से मिलेगी, जहां श्रुति बार-बार रेस्टोरेंट बंद होने की बात छेड़ेगी। ऐसे में अनुपमा कहेगी कि रेस्टोरेंट अभी बंद हुआ है, लेकिन हमेशा के लिए बंद नहीं हुआ।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से होगी डिंपी-पाखी की बहस

दूसरी तरफ शाह हाउस में पाखी और डिंपी की बहस हो जाएगी। इस दौरान पाखी उसे तीसरी शादी पर ताने देगी, जिस वजह से गुस्से में आकर डिंपी, पाखी पर हाथ तक उठा देगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

डिंपी अपना हाथ रोक लेगी। डिंपी सबको साफ बोलेगी कि अगर मां नहीं होंगी तो वो शादी नहीं करेगी। वनराज कहेगा कि वो अनुपमा को खुद शादी में इनवाइट करेगा। ये सुनकर सभी लोग शॉक हो जाएंगे।

Image credits: Social Media

प्यार-शादी-धोखा, कौन है TV हसीना जिसे छोटी सी जिंदगी में मिले कई जख्म

2 शादियों के बाद भी TV की इन हसीनाओं को नहीं मिला सच्चा प्यार

TMKOC की रेटिंग में आई उछाल; जानें Anupama, GHKKPM सहित बाकी शो का हाल

जून में TV पर भौकाल मचाएंगे 8 नए शोज, 1 सीरियल का सबसे ज्यादा इंतजार