अरुण गोविल का रामलला से खास कनेक्शन, Ramayan के Ram का नया खुलासा
TV Jan 18 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Facebook
Hindi
अरुण गोविल ने की खुलकर रखी राय
अयोध्या में भव्य अभिषेक से पहले अरुण गोविल ने रामायण से अपने इमोशनल रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है।
Image credits: instagaram
Hindi
इतिहास का सबसे पसंदीदा सीरियल
अरुण गोविल को रामानंद सागर के सबसे पॉप्युलर टेलीविजन शो रामायण में भगवान राम की भूमिका के लिए जाना जाता है।
Image credits: instagaram
Hindi
अरुण गोविल को श्रीराम के किरदार ने दी पहचान
अरुण गोविल ( Arun Govil ) को रामायण ( Ramayan ) में भगवान राम की भूमिका निभाने के लिए ज़बरदस्त पॉप्युलैरिटी हासिल की है।
Image credits: Facebook
Hindi
अरुण गोविल पहुंचे श्रीराम लला जन्म स्थान
एक्टर अरुण गोविल 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या पहुंच गए हैं।
Image credits: instagram
Hindi
राम की आरती के लिए जुटता था पूरा परिवार
अरुण गोविल ने शेयर किया है कि वह बचपन से ही रामायण से जुड़े हुए थे। उनके घर में रामायण का पाठ आम बात थी।
Image credits: instagaram
Hindi
अरुण गोविल की मां ने किया इंस्पायर
रामायण के राम ने बताया कि उनकी मां उन्हें अक्सर रामायण का पाठ पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। हमारा पूरा घर पूजन पाठ के लिए साथ आता है।
Image credits: Social Media
Hindi
दूरदर्शन का सबसे सफल सीरियल
रामानंद सागर की रामायण 1987 से 1988 तक डीडी नेशनल पर प्रसारित हुई थी ।
Image credits: instagram
Hindi
दीपिका चिखालिया को सीता के रूप ने किया मोहित
रामायण में अरुण गोविल ने राम की भूमिका निभाई, वहीं दीपिका चिखालिया ने सीता और सुनील लहरी ने लक्ष्मण की भूमिका निभाई थी।
Image credits: instagram
Hindi
अरुण गोविल की फिल्म रिलीज़ के लिए तैयार
रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल की 19 जनवरी को 695 टाइटल से फिल्म रिलीज़ हो रही है। इसमें राम मंदिर के पांच सौ सालों का संघर्ष दिखाया गया है।