BB17 Highlights: इस वजह से आयशा ने मुनव्वर फारुकी से तोड़े सारे रिश्ते
TV Dec 30 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
सलमान खान ने लगाई इसकी क्लास
बिग बॉस 17 के होस्ट सलमान खान इस 'वीकेंड का वार' में शो के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आयशा खान और मुनव्वर फारुकी की क्लास लगाते हुए नजर आए।
Image credits: Social Media
Hindi
सलमान ने आयशा से पूछे यह सवाल
इस दौरान सलमान खान पहले तो आयशा से शो में आने का मकसद पूछते हैं। ऐसे में आयशा कहती हैं, 'मुझे अपॉलिजी (माफी) चाहिए थी, मुझे उस चीज के लिए।'
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से सलमान को आया गुस्सा
यह सुनकर सलमान भड़क जाते हैं और कहते हैं, 'माफी आपको नेशनल टेलीविजन पर चाहिए थी? चलो झगड़े हर किसी के बीच में होते हैं, लेकिन नेशनल टेलीविजन पर आकर एक शो में नहीं होते मुनव्वर।
Image credits: Social Media
Hindi
सलमान ने किया मुनव्वर-आयशा के रिश्ते पर सवाल
सलमान, मुनव्वर से कहते हैं, 'स्टैंड-अप कॉमेडी में पता नहीं क्या-क्या बोल जाते हो, लेकिन यहां पर बोला नहीं जा रहा आपसे।' इसके बाद सलमान, मुनव्वर-आयशा के रिश्ते पर सवाल भी उठाते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से आयशा हुईं इमोशनल
सलमान कहते हैं, 'जिस तरह आपका रिश्ता दिख रहा है, वो नाराजगी वाला रिश्ता दिख ही नहीं रहा। ये क्या गेम चल रहा है?' सलमान की बातें सुनकर आयशा फूट-फूटकर रोने लगती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
मुनव्वर पर भड़कीं आयशा
ऐसे में अंकिता उन्हें चुप करवाने की कोशिश करती हैं। वहीं मुनव्वर भी उन्हें चुप कराने आ जाते हैं, लेकिन आयशा उनपर चिल्लाते हुए कहती हैं, 'शक्ल मत दिखाना मुनव्वर अपनी।'
Image credits: Social Media
Hindi
आयशा हुईं बेहोश
वहीं कहा जा रहा है की आयशा खान बेहोश हो जाती हैं और मेडिकल इमरजेंसी के कारण उन्हें घर से बाहर लाया जाता है। हालांकि, वो बाद में कब घर आती हैं इसका पता नहीं चल पाया है।