Isha Singh का अविनाश ने तोड़ा दिल ! Bigg Boss खत्म होते ही कही ये बात
TV Jan 20 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:@Avinash Mishra
Hindi
बिग बॉस से बने फेवरेट कपल
अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह का 'लव एंगल' बिग बॉस 18 में खूब चर्चाओं में रहा है।
Image credits: @Avinash Mishra
Hindi
अविनाश का टूटा सपना
बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले के टॉप 6 में शामिल रहे अनिनाश मिश्रा को अपनी जीत की उम्मीदें थे लेकिन वे टॉप 3 में जगह नहीं बना पाए।
Image credits: @Avinash Mishra
Hindi
ईशा सिंह से बताया अपना रिश्ता
शो खत्म होने के बाद अविनाश मिश्रा ने अपने को-कंटस्टेंट ईशा सिंह के साथ अपने रिश्ते को लेकर चल रही अटकलों पर खुलकर बात की है।
Image credits: @Avinash Mishra
Hindi
ईशा को बताया अच्छा दोस्त
अविनाश ने साफ किया कि शो में कोई "लव एंगल" नहीं था और उनका बॉडिंग हमेशा "दोस्ती" की रही है।
Image credits: @Avinash Mishra
Hindi
प्यार होगा तो नजर आएगा
अविनाश ने कहा, "यह कभी भी लव एंगल नहीं था। लोगों के मन में हमारी रिलेशनशिप को लेकर कई सवाल और उम्मीदें हैं, अगर इन फ्यूचर में ऐसा कुछ भी होगा, तो मैं आपको जरूर बताऊंगा।"
Image credits: @Avinash Mishra
Hindi
बिग बॉस विनर बनना चाहते थे करण
करण वीर मेहरा की जीत के बारे में पूछे जाने पर अविनाश ने कहा कि वो उनके लिए खुश हैं, हालांकि उन्हें ट्रॉफी घर ले जाने की उम्मीद थी। "मैं जीतना चाहता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।