Isha Singh का अविनाश ने तोड़ा दिल !  Bigg Boss खत्म होते ही कही ये बात
Hindi

Isha Singh का अविनाश ने तोड़ा दिल ! Bigg Boss खत्म होते ही कही ये बात

बिग बॉस से बने फेवरेट कपल
Hindi

बिग बॉस से बने फेवरेट कपल

अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह का 'लव एंगल' बिग बॉस 18 में खूब चर्चाओं में रहा है।

Image credits: @Avinash Mishra
अविनाश का टूटा सपना
Hindi

अविनाश का टूटा सपना

बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले के टॉप 6 में शामिल रहे अनिनाश मिश्रा को अपनी जीत की उम्मीदें थे लेकिन वे टॉप 3 में जगह नहीं बना पाए।

Image credits: @Avinash Mishra
ईशा सिंह से बताया अपना रिश्ता
Hindi

ईशा सिंह से बताया अपना रिश्ता

शो खत्म होने के बाद अविनाश मिश्रा ने अपने को-कंटस्टेंट ईशा सिंह के साथ अपने रिश्ते को लेकर चल रही अटकलों पर खुलकर बात की है।

Image credits: @Avinash Mishra
Hindi

ईशा को बताया अच्छा दोस्त

अविनाश ने साफ किया कि शो में कोई "लव एंगल" नहीं था और उनका बॉडिंग हमेशा "दोस्ती" की रही है।

Image credits: @Avinash Mishra
Hindi

प्यार होगा तो नजर आएगा

अविनाश ने कहा, "यह कभी भी लव एंगल नहीं था। लोगों के मन में हमारी रिलेशनशिप को लेकर कई सवाल और उम्मीदें हैं, अगर इन फ्यूचर में ऐसा कुछ भी होगा, तो मैं आपको जरूर बताऊंगा।"

Image credits: @Avinash Mishra
Hindi

बिग बॉस विनर बनना चाहते थे करण

करण वीर मेहरा की जीत के बारे में पूछे जाने पर अविनाश ने कहा कि वो उनके लिए खुश हैं, हालांकि उन्हें ट्रॉफी घर ले जाने की उम्मीद थी। "मैं जीतना चाहता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Image credits: @Avinash Mishra

No Makeup में ऐसे दिखते हैं Bigg Boss के 7 होस्ट, PHOTO देख लगेगा झटका

Bigg Boss 18 की ट्रॉफी करणवीर के नाम, दूसरी पोजीशन पर रहा ये कंटस्टेंट

Junaid, खुशी ने बताए नाम टॉप 3 कंटेस्टेंट, फिर बाहर हुआ ये प्रतियोगी

Bigg Boss 18: अगला सीजन होस्ट नहीं करेंगे सलमान खान ! बताई ये वजह