Hindi

क्यों अपनाई पति की दूसरी शादी, BBOTT3 से बाहर आकर पायल मलिक का खुलासा

Hindi

अनिल कपूर का बिग बॉस ओटीटी 3

जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा अनिल कपूर का शो बिग बॉस ओटीटी 3 काफी हंगामेदार होता जा रहा है। शो में बहुत कुछ देखने-सुनने को मिल रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

2 पत्नियों वाले पति अरमान मलिक

बिग बॉस ओटीटी 3 में 2 पत्नियों वाले पति अरमान मलिक ने भी एंट्री ली। हालांकि, शो से उनकी पहली पत्नी पायल मलिक आउट हो गईं हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पायल मलिक का खुलासा

पायल मलिक ने बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर आकर अपने पति की दूसरी शादी को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए। पायल ने बताया किस मजबूरी के चलते उन्हें पति की दूसरी शादी को अपनाना पड़ा था।

Image credits: instagram
Hindi

पायल मलिक ने बताई वजह

बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर आकर पायल मलिक ने बताया कि उन्होंने जिंदगी में जो कुछ भी झेला, वह बहुत बुरा था। उन्होंने इसे अपनाया क्योंकि उस वक्त उनके खुद के हालात खराब थे।

Image credits: instagram
Hindi

पति से सवा साल अलग रही पायल मलिक

पायल मलिक ने बताया- "दूसरी शादी के बाद मैंने अरमान को सवा साल के लिए छोड़ दिया था लेकिन कुछ परिस्थितियों के कारण इसे स्वीकार करना पड़ा और साथ रहना पड़ा"।

Image credits: instagram
Hindi

करीब आई पति की दूसरी पत्नी के- पायल मलिक

पायल मलिक ने बताया- "अरमान की दूसरी शादी को स्वीकार किया तो इसका सामना करना मुश्किल था, लेकिन चीजें बदली। कृतिका और मैं करीब आए हैं और एक-दूसरे से प्यार करने लगे"।

Image credits: instagram
Hindi

क्या polygamy है पायल मलिक के एविक्शन की वजह

पायल मलिक ने कहा- हम बहुविवाह को बढ़ावा नहीं देते हैं। हम अपने दर्शकों को एक संदेश दे रहे हैं कि किसी भी आदमी को दो शादी करने का अधिकार नहीं है। और ये मेरे एविक्शन का कारण नहीं है।

Image credits: instagram
Hindi

फेमस हो रहा Bigg Boss OTT 3

Bigg Boss OTT 3 फेमस हो रहा है। पहला सीजन इसे करन जौहर ने होस्ट किया। दूसरा सीजन सलमान खान ने संभाला। तीसरा अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं। इसे जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

Image credits: instagram

Abha Paul ने बाथटब में दिखाया किलर लुक,फैंस बोले- खुश कर दिया

BB OTT 3 ने छोड़ा सबको पीछे, क्या वाकई Salman से बेहतर हैं अनिल कपूर ?

TV में काम कर हसीनाओं की करोड़ो में हुई नेटवर्थ, तीसरा नाम करेगा हैरान

Khatron Ke Khiladi 14 की शूटिंग हुई पूरी, कौन जीतेगा शो?