Hindi

Dipika Kakar ने किया 22 TV शोज में काम, सिर्फ 4 में दिखीं लीड रोल में

Hindi

दीपिका कक्कड़ को कैंसर

टीवी की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को सेकंड स्टेज लीवर कैंसर है। उन्होंने अपनी बीमारी की जानकारी खुद इंस्टाग्राम पर शेयर की। सेलेब्स के साथ फैन्स भी उनके लिए दुआएं मांग रहे हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

एयर होस्टेस रह चुकी दीपिका कक्कड़

आपको बता दें कि पढ़ाई पूरी करने के बाद दीपिका कक्कड़ ने एयर होस्टेस की जॉब की। हालांकि, हेल्थ इश्यू की वजह से उन्होंने नौकरी छोड़ दी और एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। 

Image credits: instagram
Hindi

दीपिका कक्कड़ का डेब्यू सीरियल

दीपिका कक्कड़ ने 2010 में नीर भरे तेरे नैना देवी टीवी सीरियल से एक्टिंग करियर की शुरुआत की। सीरियल अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो में भी वे नजर आईं।

Image credits: instagram
Hindi

ससुराल सिमर का से फेमस दीपिका कक्कड़

दीपिका कक्कड़ को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी टीवी शो ससुराल सिमर का से मिली। इस शो की वजह से वे रातोंरात घर-घर में पॉपुलर हो गईं। फिर में कहां हम कहां तुम सीरियल में नजर आईं। 

Image credits: instagram
Hindi

22 टीवी शो में किया दीपिका कक्कड़ ने काम

बता दें कि दीपिका कक्कड़ ने करीब 22  टीवी सीरियलों में काम किया। हालांकि, उन्होंने सिर्फ 4 सीरियलों में ही लीड रोल में प्ले किया। बाकी सीरिलयों में वे बतौर स्पेशल गेस्ट ही नजर आईं।

Image credits: instagram
Hindi

दीपिका कक्कड़ ने इन शो में किया कैमियो

दीपिका कक्कड़ ने बेइंतहा, शास्त्री सिस्टर्स, बालिका वधू, कोई लौट के आया है, मधुबाला, कुंडली भाग्या, कयामत की रात, कुमकुम भाग्या, ये है मोहब्बतें सहित 18 शोज में कैमियो किया।

Image credits: instagram
Hindi

दीपिका कक्कड़ की फिल्म पलटन

आपको बता दें कि दीपिका कक्कड़ ने डायरेक्टर जेपी दत्ता की फिल्म पलटन में भी कैमियो किया था। हालांकि, ये फिल्म रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।

Image credits: instagram

इन 6 Celebs को कम उम्र में हुआ कैंसर, पांचवां नाम करेगा हैरान

वो 7 TV Stars, जिन्होंने महज 1 कारण ठुकराए बड़े रोल

संस्कारी बहू Ankita Lokhande का कातिलाना अंदाज, समुंदर में दिए ऐसे पोज

TV शो होस्ट कर चुके हैं यह TOP सपरस्टार्स, लिस्ट देख लगेगा झटका