GHKKPM Twists: सवि-ईशान कैसे पलटेंगे गेम? मजेदार होगा अपकमिंग एपीसोड
Hindi

GHKKPM Twists: सवि-ईशान कैसे पलटेंगे गेम? मजेदार होगा अपकमिंग एपीसोड

गुम है किसी के प्यार में
Hindi

गुम है किसी के प्यार में

टीवी शो गुम है किसी के प्यार में आपने अब तक देखा कि भोसले कॉलेज में फेस्ट चल रहा है, जिसमें सवि और दूर्वा की टीम पार्टिसिपेट करती हैं। दूर्वा चीटिंग भी करती है।

Image credits: instagram
इससे टकराएगी सवि
Hindi

इससे टकराएगी सवि

GHKKPM के एपिसोड में देखने मिलेगी सवि, सारा से टकरा जाती है और वो पूछती है कि वो इतना डरी हुई क्यों है। पर सारा बिना कुछ बोले वहां से चली जाती लेकिन सवि को शक होता है।

Image credits: instagram
सवि हुई कन्फ्यूज
Hindi

सवि हुई कन्फ्यूज

सवि जब ग्राफिटी रूम में आएगी तो उसकी टीम उससे कहेगी कि सारा तो यहीं है और पेटिंग बना रही है। सवि को कुछ गड़बड़ लगती और वो ईशान को सबकुछ बताने जाती है।

Image credits: instagram
Hindi

ईशान करेगा दूर्वा की तारीफ

सवि के कहने पर ईशान चेक करने ग्राफिटी रूम पहुंचेगा और दूर्वा की टीम से सारा को बुलाता है। ईशान, दूर्वा की तारीफ करता है और एक गेम खेलता है।

Image credits: instagram
Hindi

ईशान ने फंसाया सारा को

ईशान, सारा की तारीफ करता और सबको बुलाता और सारा से ग्राफिटी दोबारा बनाने को कहता है। ये सुनकर सारा के होश उड़ जाते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ईशान के सामने आया सच

ज्यादा प्रेशर में आकर सारा सबके सामने सच बता देगी और आयुष-दूर्वा की पोल खोल देगी। ईशान गुस्से में दूर्वा की टीम को डिस्क्वालिफाई कर देगा।

Image credits: instagram
Hindi

सवि-ईशान की शिकायत

दूर्वा, अक्का साहेब से सवि-ईशान की शिकायत करेगी और कहेगी कि ईशान दादा सवि के इशारों पर चल रहे हैं। अक्का साहेब सवि का खेल बिगाड़ने का वादा करेगी।

Image credits: instagram
Hindi

सुरेखा ने खराब की सवि की पेंटिंग

सुरेखा, सवि की पेंटिंग खराब करने जाएगी। रिजल्ट की के दौरान जब सवि की ग्राफिटी की बारी आती है तो देखने मिलता है कि किसी ने उसके साथ छेड़छाड़ की है।

Image credits: instagram
Hindi

GHKKPM अब क्या होगा आगे

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि सवि की ग्राफिटी को जजेस रिजेक्ट कर देंगे। लेकिन सवि खुद को सही साबित करने के लिए सच सामने लेकर आएगी। वो कुछ ऐसा करेगी कि सब हैरान रह जाएंगे।

Image credits: instagram

कौन है सलमान खान के शो का ये शख्स जिस पर लग चुके बेहूदी डिमांड के आरोप

क्या आपने देखा है तारक मेहता.. की स्टारकास्ट के रियल Life Partners को

Anupamaa Spoiler Alert: किसका MMS हुआ लीक, अनुपमा के उड़े होश

Anupamaa MAHA Drama : इस शख्स से होगी अनुपमा की तीखी बहस