GHKKPM Maha Twist: अक्का साहिब को ऐसे इंप्रेस करेगी सवि
Hindi

GHKKPM Maha Twist: अक्का साहिब को ऐसे इंप्रेस करेगी सवि

इस वजह से अक्का साहिब हुईं खुश
Hindi

इस वजह से अक्का साहिब हुईं खुश

'गुम है किसी के प्यार में' खूब ड्रामा दिखाया जा रहा है। अब शो में दिखाया जा रहा है कि सवि गणेश जी की मूर्ति अक्का साहिब को लाकर देती है, जिससे वो खुश हो जाती हैं।

Image credits: Social Media
रीवा करेगी सवि की तारीफ
Hindi

रीवा करेगी सवि की तारीफ

अब शो में दिखाया जाएगा कि ईशान, सवि से पूछेगा कि उसे बिना बताए ये सब करने की क्या जरूरत थी। इसके बाद रीवा वहां पर आएगी और सवि से कहेगी कि उसने अक्का साहिब का दिल जीत लिया है।

Image credits: Social Media
सवि इस वजह से हो जाएगी इमोशनल
Hindi

सवि इस वजह से हो जाएगी इमोशनल

इसके बाद अक्का साहिब, सवि से कहेगी कि वो ये न सोचे की ये सब मेरा दिल जीत लेगी। सवि कहेगी कि मेरा दिल जानता है कि मैंने ये सब किसी लालच के चक्कर में नहीं किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि करेगी यह काम

इसके बाद सवि, अक्का साहिब के पैर छुकर उन्हें साखरपुडा शुभेच्छा की शुभकामनाएं देगी। सवि को ऐसा करता देख अक्का साहिब मन ही मन उससे इंप्रेस होती दिखेंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि से यह शख्स मानेगा मदद

इसके बाद सभी लोग फोटो क्लिक करवाने लगते हैं, ऐसे में धुर्वा सवि को सेल्फी में नहीं लेगी। यह चीज सवि को अच्छी नहीं लगेगी। फिर सवि से मदद के लिए उसकी दोस्त उसके पास आती है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

सवि की दोस्त कहेगी कि उसने फीस भर दी, लेकिन कॉलेज उसे रिसिप्ट नहीं दे रहा है। फिर जब सवि रिसिप्ट लेने जाएगी, लेकिन वो नहीं मिलेगी। वो ईशान के पास जाएगी, लेकिन वो एक नहीं सुनेगा।

Image credits: Social Media

जानिए किन 7 TV सेलेब्स का है बॉलीवुड सेलेब्स से खास कनेक्शन?

Anupamaa Spoiler Alert: इस वजह से जेल में चक्की पीस रही अनु

YRKKH Twist: अभीरा का होगा एक्सीडेंट, अरमान के करीब आएगी यह लड़की

एक्टिंग करने के लिए घर से भागीं यह 7 एक्ट्रेस, तीसरा नाम कर देगा SHOCK