Hindi

GHKKPM Spoiler Alert: क्या सगाई से पहले सवी को धोखा देगा रजत

Hindi

सवी-रजत की होने वाली है सगाई

'गुम है किसी के प्यार में' ट्विस्ट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि सवी और रजत सगाई करने वाले हैं। ऐसे में दोनों के परिवार भी करीब आ रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशा करेगी सवी की जमकर तारीफ

अब शो में दिखाया जाएगा कि सवी, ईशा की साड़ी से बना लहंगा पहनकर सगाई में जाएगी। सवी का यह अंदाज भाग्यश्री को अच्छा नहीं लगेगा। इस दौरान ईशा, सवी की खूबसूरती की जमकर तारीफ करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस शख्स से होगा ईशा का झगड़ा

ऐसे में भाग्यश्री और ईशा के बीच झगड़ा हो जाएगा। इसी बीच आशिका भी सवी और रजत की सगाई के वेन्यू का पता लगा लगाकर वहां पहुंच जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

रजत होगा सगाई से गायब

कहानी में ट्विस्ट तो तब आएगा जब सगाई से रजत गायब हो जाएगा। ऐसे में वहां मौजूद लोग तरह-तरह की बातें करेंगे और कहेंगे कि ईशान की तरह रजत के साथ भी सगाई के दिन कोई हादसा होने वाला है।

Image credits: Social Media
Hindi

धमाकेदार एंट्री लेगा रजत

इसी बीच सगाई के वेन्यू की लाइट चली जाएगी और फिर लाइट आते ही रजत की बॉलीवुड सिंगर शान के साथ धमाकेदार अंदाज में एंट्री होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

वहीं रजत के आते ही भाग्यश्री और ईशा का गुस्सा भी शांत हो जाएगा। ऐसे में अब देखना खास होगा कि सवी और रजत की लव स्टोरी आगे कैसे बड़ेंगी।

Image credits: Social Media

YRKKH Spoiler Alert: अरमान इस शख्स से करेगा दूसरी शादी

Anupamaa Maha Twist: इस वजह से अनुज लेगा खुद की जान लेगा अनुज

क्या यह STARS लेंगे Bigg Boss 18 में हिस्सा?

GHKKPM के बाद यह 4 लोग हुए बेरोजगार, जानें बाकी का हाल