GHKKPM Maha Twist: 4 लोगों की मौत के बाद अब यह शख्स करने जा रहा सुसाइड
TV Jan 12 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
सवि के घर में हुई लोगों की हुई मौत
'गुम है किसी के प्यार में' में खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि सम्रद्ध, सवि के पूरे परिवार को खत्म कर देता है। वहीं इस वजह से सवि की हालत खराब हो गई है।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि का हाल हुआ बेहाल
अब शो में दिखाया जाएगा कि परिवार की लाश देखकर सवि बेहाल हो जाएगी। सवि खुद को परिवार की मौत का जिम्मेदार बताएगी। ऐसे में ईशान, सवि को संभालने की कोशिश करेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान को होगा गिल्ट
इस दौरान सवि बेहोश हो जाएगी। यह सब देखकर ईशान खुद को सवि की हालत का जिम्मेदार मानने लगेगा। फिर ईशान, रीवा को बताएगा कि सवि के साथ क्या हुआ है।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि लेगी यह फैसला
दूसरी तरफ सवि, सम्रद्ध की जान लेने की कोशिश करेगी। वो सम्रद्ध से बदला लेने के लिए पुलिस के पास जाएगी। फिर सम्रद्ध बताएगा कि ईशान की वजह से पूरे परिवार की जान गई है।
Image credits: Social Media
Hindi
रीवा लेगी यह अहम फैसला
सवि यह बात सुनकर शॉक हो जाएगी। वहीं रीवा, सवि से मिलने अस्पताल जाएगी और फिर सवि का हाल देखकर उसे अपने साथ भोसले हाउस ले जाने का फैसला करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान लेगा सवि से शादी करने का फैसला
फिर सवि परिवार की मौत के बाद डिप्रेशन में चली जाएगी। इस वजह से गिल्ट में आकर ईशान अपनी फैमिली को बिना बताए सवि से शादी करने का फैसला लेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास
शादी करने के बाद ईशान, सवि के साथ भोसले हाउस जाएगा। फिर दोनों को साथ देखकर रीवा का बुरा हाल होगा। ऐसे में वो सुसाइड करने की कोशिश करेगी। अब ईशान उसे कैसे बचाएगा यह देखना खास होगा।