GHKKPM Spoiler Alert: प्यार नहीं बल्कि इस वजह से कर रहे सवि-ईशान शादी
TV Oct 17 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
ईशान ने मांगी सवि से माफी
'गुम है किसी के प्यार में' लगातार ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि ईशान, सवि को गिफ्ट देता है और सारी चीजों के लिए सवि से माफी मांगता है।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि ने रखी पार्टी
इसके बाद सवि भी ईशान को माफ कर देती है। अब शो में दिखाया जाएगा कि सब कुछ सही होने के बाद सवि अपने कॉलेज के दोस्तों को पार्टी देने का फैसला करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान हुआ तैयार
वहीं सवि इस पार्टी में अपने सारे दोस्तों के साथ-साथ ईशान को भी इनवाइट करेगी। वहीं ईशान भी पार्टी में जाने के लिए तैयार हो जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि-ईशान ऐसे आएंगे करीब
फिर सवि अपने रूम को लाइट्स से सजाएगी। इस दौरान अचानक से सवि लाइट्स में फंस जाएगी। ऐसे में ईशान, सवि की मदद करने लगेगा और सवि के साथ-साथ खुद भी उसमें फंस जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि-ईशान का वीडियो हुआ वायरल
वहीं यह सब धुर्वा छुपकर देखेगी और फिर इसका वीडियो बना लेगी। और पुरे कॉलेज में इसे वायरल कर देगी। ऐसे में कालेज में सवि की खूब बदनामी होगी।
Image credits: Social Media
Hindi
ऐसे शुरू होगी सवि-ईशान की लव स्टोरी
इसके बाद ईशान, सवि के सपोर्ट में उतर आएगा और फिर वो सवि की इज्जत बचाने के लिए उससे शादी कर लेगा, जिसके बाद सवि और ईशान की लव स्टोरी शुरू होने लगेगी।