GHKKPM में इस वजह से धर्ने पर बैठी सवि, करेगी इस शख्स का पर्दाफाश
Hindi

GHKKPM में इस वजह से धर्ने पर बैठी सवि, करेगी इस शख्स का पर्दाफाश

यह शख्स कर रहा सवि को परेशान
Hindi

यह शख्स कर रहा सवि को परेशान

'गुम है किसी के प्यार में' में ड्रामा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि ईशान का मामा हाथ धोकर सवि के पीछे पड़ गया है।

Image credits: Social Media
सवि ऐसे सिखाएगी मामा को सबक
Hindi

सवि ऐसे सिखाएगी मामा को सबक

अब शो में दिखाया जाएगा कि सवि इस चीज को नजरअंदाज कर देगी, लेकिन मामा फैमिली की सभी लड़कियों के साथ बद्तमीजी करेगा। ऐसे में सवि, ईशान के मामा को सबक सिखाने का फैसला करेगी।

Image credits: Social Media
इस वजह से कॉलेज में मचेगा हंगामा
Hindi

इस वजह से कॉलेज में मचेगा हंगामा

दूसरी ओर कॉलेज में फीस की हेर फेर होने की वजह से हंगामा मच जाएगा। सवि की सहेलियां उसे अपनी तकलीफ बताएंगी। फिर सवि, ईशान के पास जाएगी और सारी बात बताएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान के सामने नहीं आपाएगा सच

वहीं ईशान मामले की जड़ तक जाने की कोशिश करेगा। ऐसे में ईशान का चाचा मामले पर पर्दा डालने की कोशिश करेगा। इस वजह से सवि ऑफिस के लोगों की गलती साबित नहीं कर पाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से घबरा जाएगा ईशान

ऐसे में सवि कॉलेज के बच्चों के साथ मिलकर धर्ने पर बैठ जाएगी। इस चीज से ईशान घबरा जाएगा और फिर सबके सामने सवि को खरीखोटी सुनाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान को ऐसे पता चलेगी सच्चाई

प्रोटेस्ट से बन रहे प्रेशर की वजह से ईशान मामले की अच्छे से जांच करेगा। कहा जा रहा है कि जल्द ही ईशान को पता चलेगा कि उसकी नाक के नीचे घपला किया जा रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान मांगेगा सवि से माफी

ऐसे में ईशान फटाफट अपनी गलती सुधारेगा। इतना ही नहीं ईशान सबके सामने सवि से भी माफी मांगेगा। अब देखना खास होगा कि इस पर सवि कैसे रिएक्ट करेगी।

Image credits: Social Media

TV की इन 8 एक्ट्रेसेस का है Ex से खास कनेक्शन, आखिरी नाम करेगा हैरान

कमाई के मामले में कौन है सबसे आगे? जानिए पुलकित-कृति की नेटवर्थ

YRKKH के 3 Spoiler: इस वजह से बेहोश हो जाएगा अरमान

Anupamaa के 3 Twist: अनु के सामने ऐसे आएगा बेटे की काली करतूतों का सच