GHKKPM Twist: सवि ने भोसले फैमिली के मुंह पर पोती कालिख, खोला यह राज
Hindi

GHKKPM Twist: सवि ने भोसले फैमिली के मुंह पर पोती कालिख, खोला यह राज

पूरे कॉलेज को पता चली सच्चाई
Hindi

पूरे कॉलेज को पता चली सच्चाई

'गुम है किसी के प्यार में' हर दिन ट्विस्ट आते जा रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि सवि की वजह से पूरा कॉलेज जान जाता है कि सुरेखा ने ईशा के साथ क्या किया था।

Image credits: Social Media
सवि ने दिया मुंह तोड़ जवाब
Hindi

सवि ने दिया मुंह तोड़ जवाब

सच जानने के बाद ईशान भी सवि पर भड़क जाएगा। सुरेखा-रीवा भी सवि को ही गलत ठहराएंगी। सुरेखा, ईशा के सामने दावा करती है कि ईशान उसका बेटा है। सवि कहती है कि ईशान, ईशा की औलाद है।

Image credits: Social Media
सवि को होगा पछतावा
Hindi

सवि को होगा पछतावा

अब शो में दिखाया जाएगा कि शांतनु मामले को संभालने की कोशिश करेगा। वहीं सुरेखा परिवार के सामने बेहोश होने का नाटक करेगी। सवि यह सब देखकर खूब पछताएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस चीज पर भड़का ईशान

ईशान को मनाने के लिए सवि कॉलेज जाएगी, लेकिन वो सवि को देखते ही भड़क जाएगा और उसकी माफी लेने से भी इनकार कर देगा। ईशान सिक्योरिटी को बुलाकर सवि को बाहर फिकवा देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से टूटा सवि का दिल

ईशान, सवि को खूब जलील करेगा। ईशान की नाराजगी को देखकर सवि का दिल टूट जाएगा। इतना ही नहीं ईशान, सवि को अपने कॉलेज से भी बाहर करने का फैसला करेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

कॉलेज छोड़कर चली जाएगी सवि

इस बीच सवि खुद कॉलेज छोड़कर चली जाएगी। फिर ये बात शांतनु को पता चलेगी, तो वो ईशान पर गुस्सा करेगा। ऐसे में ईशान, शांतनु के सामने सवि की गलतियां गिनवाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान को पता चलेगी सच्चाई

इसके बाद शांतनु पूरी सच्चाई ईशान को बताएगा कि किस तरह से अक्का साहेब ने चालाकी से ईशा को लात माकर अपने घर से बाहर किया था। वहीं सच जानकर ईशान बौखला जाएगा।

Image credits: Social Media

YRKKH: रूही ने ऐसे किया अरमान से प्यार का इजहार, अभीरा-रोहित हुए शॉक

ये है साल 2023 की टॉप वेब सीरीज, इस वजह से बनी दर्शकों की फेवरेट

MAHA Twist: इस वजह से Anupamaa ने तोड़े अनुज से सारे रिश्ते

Bigg Boss Highlights: विक्की जैन ने इस कंटेस्टेंट को मारा धक्का