गुम है किसी के प्यार में ट्विस्ट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि ईशान, सवि को लेकर मंदिर पहुंच जाता है और सवि की मांग में सिंदूर भर देता है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से इमोशनल हुई सवि
शादी करने के बाद सवि दौड़ते हुए हॉस्पिटल में हारिणी से मिललने जाएगी। सवि के आते ही हारिणी की जान वापस आ जाएगी। ऐसे में सवि अपनी बहन से लिपटकर बहुत रोएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
रीवा करेगी ईशान का इंतजार
सवि का हाल देखकर ईशान का भी बुरा हाल हो जाएगा। इसके बाद ईशान अपने घर यानी भौसले हाउस जाएगा। यहां पर रीवा शादी के जोड़े में ईशान का इंतजार कर रही होगी।
Image credits: Social Media
Hindi
सभी पूछेंगे ईशान से सवाल
ईशान की बदहवास हालत देखकर रीवा और बाकी परिवार के लोग घबरा जाएंगे। ऐसे में रीवा जानने की कोशिश करेगी कि ईशान को हुआ क्या है। यशवंत भी ईशान से तरह तरह के सवाल करेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
सुसाइड करने की कोशिश करेगी रीवा
फिर ईशान भोसले हाउस में सबको सारी सच्चाई बताएगा। जैसे ही रीवा को ये बात पता चलेगी कि ईशान ने सवि से शादी कर ली है, तो वो खुद को आग से जलाने की कोशिश करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
सिव बनाएगी यह प्लान
इसके बाद सवि, ईशान को समझाएगी कि इस शादी की बात उन्हें सबसे छिपानी होगी। सवि कहेगी कि वो हारिणी के सामने शादीशुदा होने का दिखावा करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान करेगा 2 बार शादी
हारिणी के ठीक होने के बाद वो अपनी बहन को सब सच बता देगी। ऐसे में ईशान भी सवि की बात मान लेगा और ईशान, सवि के बाद रीवा से भी शादी कर लेगा।