गुम है किसी के प्यार में काफी ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि सवि और ईशान साथ-साथ रह रहे हैं। इस वजह से सभी घर वाले परेशान हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
जमीन पर सोएंगे सवि-ईशान
अब शो में दिखाया जाएगा कि ईशान-सवि का बेड टूट जाएगा, जिसकी वजह से दोनों जमीन पर सोएंगे। इसके बाद अगली सुबह सभी सवि को कपड़े दिलाने के बारे में सोचेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
यह शख्स हुआ सवि की शादी से परेशान
ऐसे में सवि सभी की बातें सुनकर कहेगी कि मेरे कपड़ो की परवाह करने की जरूरत नही हैं। मैं हॉस्टल से अपने कपड़े ले आऊंगी। वहीं ईशान के काका सवि और उसकी शादी से काफी परेशान होंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से परेशान हुए सभी लोग
सवि अपने होस्टल में अपना सामान लेने के लिए पहुंच जाएगी। वहां पर उसके दोस्त उसे लेकर परेशान होंगे। पहले तो सवि उन्हें सब बताने की कोशिश करेगी, लेकिन वो रुक जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस शख्स को चाटा लगाएगी सवि
उसके बाद अपने खिलाफ उल्टी सीधी बातें सुनने के बाद सवि, दूर्वा को एक जोरदार चाटा लगा देगी, जिसके बाद उसकी बहस अक्का साहिब से होगी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास
वहीं, यशवंत ये तय करेगा कि ईशान और सवि की शादी को वो सबके सामने स्वीकारेगा ताकि परिवार को परेशानी न झेलनी पड़े। अब देखना खास होगा कि इस फैसले से अक्का साहिब कैसे रिएक्ट करेंगी।