GHKKPM के 3 Twist: यह 2 महिला बनी शो में खतरनाक विलेन
TV Jan 05 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
ईशान पहुंचा सवि के घर
गुम है किसी के प्यार में काफी ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि ईशान, सवि के घर के किसी फंक्शन में है। यह बात सुनकर सुरेखा का गुस्सा सातवें आसमान में पहुंचता है।
Image credits: Social Media
Hindi
सम्रद्ध करेगा सवि को ब्लैकमेल
अब शो में दिखाया जाएगा कि मौका पाते ही सम्रद्ध, सवि के परिवार को किडनैप कर लेगा। इसके बाद सम्रद्ध, सवि को उसके परिवार की जान की धमकी देकर ब्लैकमेल करेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि करेगी इससे शादी
सम्रद्ध, सवि को शादी करने को मजबूर कर देगा। ऐसे में सवि न चाहते हुए भी सम्रद्ध से शादी करने के लिए का फैसला करेगी। दूसरी तरफ ईशान, रीवा से शादी करने की तैयारी करेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान ऐसे रोकेगा सवि की शादी
फिर जब सवि की शादी की बात ईशान को पता चलेगी, तो वो सवि को शादी करने से रोकेगा। फिर ईशान सवि को सम्रद्ध का असली चेहरा दिखाने की कोशिश करेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान बनाएगा यह प्लान
वहीं सवि, ईशान से सारी सच्चाई छुपाएगी। सवि की शादी रोकने के लिए ईशान, सम्रद्ध की जगह खुद शादी के मंडप में बैठ जाएगा और ऐसे ईशान-सवि की सात फेरे ले लेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान-सवि पर भड़क जाएगी सुरेखा
शादी करके ईशान, सवि को लेकर अपने घर जाएगा। ऐसे में रीवा का दिमाग खराब हो जाएगा। वहीं सुरेखा भी ईशान पर भड़क जाएगी और उन्हें खूब खरी खोटी सुनाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरेखा फैसला करेगी कि वो सवि को तबाह करके ही रहेगी। ऐसे में वो रीवा से हाथ मिलालेगी। कहा जा रहा है कि सुरेखा-रीवा शो में खतरनाक विलेन के रोल में नजर आएगी।