GHKKPM के 3 Twist सवि-ईशान का रिश्ता तोड़ने के लिए यह चाल चलेगी सुरेखा
TV Mar 05 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
रीवा ने छोड़ा ईशान का घर
GHKKPM की कहानी में हर दिन नया ट्विस्ट आ रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रीवा ने ईशान का घर छोड़ दिया है। ऐसे में भोसले हाउस में एक बार फिर से हंगामा मच गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि पहुंची रीवा के घर
वहीं रीवा के घर छोड़ते ही सवि, रीवा के घर पहुंच जाती है। यहां पर सवि, रीवा से माफी मांगती है और भोसले हाउस वापस चलने के लिए कहती है। हालांकि रीवा उसकी एक नहीं सुनती है।
Image credits: Social Media
Hindi
इन लोगों ने किया सवि को जलील
फिर ईशान, सवि को लेने के लिए रीवा के घर जाता है। ऐसे में ईशान, रीवा को वापस घर चलने के लिए कहता है, लेकिन रीवा नहीं आती है। फिर सुरेखा और धुर्वा, सवि को खूब जलील करती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
सुरेखा चलेगी यह चाल
इसके बाद सुरेखा, सवि को फिर से फंसाने के लिए एक खेल खेलेगी ताकि सवि कॉलेज न जा सके। सुरेखा कहेगी कि वो घर में फागुन की पूजा करवाने वाली है।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि नहीं मानेगी सुरेखा की बात
फिर इस पूजा में सुरेखा सवि और ईशान को बैठने के लिए कहेगी। सवि इस पूजा में आने से मना कर देगी। सवि कहेगी कि कोई भी उसे परिवार की बहू नहीं मानता। ऐसे में वो कोई पूजा नहीं करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इन लोगों को पसंद आएगा ईशान-सवि का झगड़ा
इसी बीच ईशान सवि की बातें सुन लेगा। ईशान भी सवि के साथ बैठने से साफ इनकार कर देगा। ऐसे में सवि-ईशान का झगड़ा देखकर सुरेखा को बहुत अच्छा लगेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
हालांकि कुछ समय बाद सवि अपना फैसला बदल देगी। सवि, ईशान को भी पूजा में बैठने के लिए राजी कर लेगी। अब देखना खास होगा कि सवि के इस फैसले से सुरेखा क्या करेगी।