रामानंद सागर के शो 'रामायण' में दारा सिंह ने बजरंगबली का रोल निभाया था. जो आज भी सबसे पॉपुलर है। वे फिल्म 'बजरंगबली', 'लव कुश' और शो 'महाभारत' में भी हनुमान के रोल में दिखे थे।
TV Apr 06 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
विष्णु पुराण के हनुमान
दारा सिंह की तरह उनके बेटे विंदू दारा सिंह भी हनुमान के रोल के लिए पॉपुलर हैं। उन्होंने 'जय वीर हनुमान' और 'विष्णु पुराण' में हनुमान का रोल निभाया।
Image credits: Social Media
Hindi
जय हनुमान
1997 में संजय खान टीवी पर 'जय हनुमान' नाम से सीरियल लेकर आए थे , जो काफी पॉपुलर हुआ था। इस सीरियल में हनुमान का किरदार राज प्रेमी ने निभाया था और लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया था।
Image credits: Social Media
Hindi
'रामायण' और हनुमान
2008 में जब रामायण का रीक्रिएशन किया गया तो हनुमान का किरदार अभिनेता विक्रम मस्ताल (शर्मा) को सौंपा गया, जिसे दर्शकों का ख़ूब प्यार मिला था। यह शो भी काफी पॉपुलर हुआ था।
Image credits: Social Media
Hindi
इन हनुमान को भी मिला प्यार
'रामायण' का एक और रूप 2012-13 में टेलीकास्ट हुआ था। इस बार हनुमान के रोल की जिम्मेदारी मल्हार पंड्या ने संभाली थी। उनके वीर बजरंगबली के किरदार को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था।
Image credits: Social Media
Hindi
सिया के राम के हनुमान
2015 में अभिनेता दानिश अख्तर जब पर्दे पर हनुमान बनकर आए तो उन्होंने खूब वाहवाही लूटी थी। शो का नाम था 'सिया के राम'। इस शो की पॉपुलैरिटी भी उस वक्त चरम पर थी।
Image credits: Social Media
Hindi
संकटमोचन महाबली हनुमान
2015 में ईशांत भानुशानी 'संकटमोचन महाबली हनुमान' में बाल हनुमान और निर्भय बाधवा युवा हनुमान के रोल में नजर आए थे। दर्शकों ने दोनों ही एक्टर्स को इस रोल में खूब पसंद किया था।
Image credits: Social Media
Hindi
कहत हनुमान जय श्री राम
2020 में आए 'कहत हनुमान जय श्री राम' में हनुमान का रोल एकाग्र द्विवेदी ने निभाया था। बाल हनुमान के किरदार में एकाग्र ने दर्शकों का दिल जीता था। हालांकि, शो ज्यादा पॉपुलर नहीं रहा।