Hindi

Hina Khan ही नहीं कैंसर की वजह से इन हसीनाओं ने भी खोए अपने बाल

Hindi

हिना खान

हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। उनकी कीमोथेरेपी शुरू हो गई है इस वजह से उन्होंने अपने बाल कटवा दिए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

ताहिरा कश्यप

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप भी ब्रेस्ट कैंसर से जूझ चुकी हैं। 12 कीमो की वजह से उन्होंने बाल्ड लुक अपनाया था।

Image credits: Social Media
Hindi

सोनाली बेंद्रे

सोनाली बेंद्रे को साल 2018 में कैंसर का पता चला था। इस दौरान उन्होंने बाल्ड लुक अपनाया था।

Image credits: Social Media
Hindi

महिमा चौधरी

महिमा चौधरी ने 2022 में ब्रेस्ट कैंसर की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि ट्रीटमेंट के दौरान उनके बाल चले गए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

मनीषा कोइराला

मनीषा कोइराला ओवेरियन कैंसर का शिकार हुई थीं। कीमो के दौरान उनके बाल चले गए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

छवि मित्तल

छवि मित्तल को भी ब्रेस्ट कैंसर हो गया था। इस वजह से उन्होंने विग तक लगानी शुरू कर दी थी।

Image credits: Social Media
Hindi

लीजा

लीजा रे को बोन मैरो कैंसर हुआ था। इस दौरान उन्होंने बॉय कट हेयर रखे थे।

Image credits: Social Media

Mirzapur 3 में अली फजल ने वसूली इतनी FEES, जानें बाकी STAR की रकम

YRKKH DRAMA: इस वजह से अरमान की बाहों में फूट-फूटकर रोएगी अभीरा

Anupamaa Maha TWIST: अनु ने इस वजह से किया अनुज का प्रपोजल रिजेक्ट

Anupama हुईं लापता ! अनुज कपाड़िया की हो गई ऐसी हालत, बड़ा Twist