TV

कैकेयी से बुरी थी रामानंद सागर की सौतेली मां, रामायण में निकाला गुस्सा

Image credits: Social Media

चर्चा में रामानंद सागर का सीरियल 'रामायण'

अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के उद्घाटन के बीच रामानंद सागर का सीरियल 'रामायण' भी चर्चा में बना हुआ है, जो 80 के दशक में टेलीकास्ट हुआ था।

Image credits: Social Media

रामानंद सागर ने जिंदगी के तजुर्बे किए शो में शामिल

रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने लहरें रेट्रो से बातचीत में दावा किया है कि उनके पिता ने इस शो को बनाने में अपनी जिंदगी के अनुभव शामिल किए थे।

Image credits: Social Media

रामानंद सागर ने झेली काफी दिक्कतें

प्रेम सागर कहते हैं, "उन्होंने (रामानंद सागर) काफी परेशानियां झेलीं। रामायण के सभी किरदार फिर चाहे मंथरा हो या कैकेयी सब उनकी पर्सनल लाइफ से निकले थे।"

Image credits: Social Media

सौतेली मां करती थी रामानंद सागर की पिटाई

बकौल प्रेम, "उनकी सौतेली मां उन्हें पीटती थी। उनकी मां 26 की उम्र में ड्रग एडिक्शन के चलते चल बसी थी। तब वे महज 5 साल के थे।"

Image credits: Social Media

रामानंद सागर ने ऐसे किया गुजारा

प्रेम सागर बताते हैं, "उन्होंने जूते बेचे, ट्रक साफ़ किए, चपरासी बने, क्लर्क बने। उन्होंने अपनी जिंदगी में हर तरह के लोग देखे। क्योंकि उन्हें उनको पर्दे पर उतारना था।"

Image credits: Social Media

16 की उम्र में रामानंद सागर ने पहली कहानी लिखी थी

बकौल प्रेम सागर, "उन्होंने संघर्ष किया और हर तरह का काम किया, ताकि वे किरदार गढ़ सकें। फिर वे एक पत्रकार थे। उन्होंने 16 की उम्र में पहली कहानी लिखी थी।"

Image credits: Social Media

'रामायण' को लेकर यह था रामानंद सागर का सपना

प्रेम सागर कहते हैं, "उनका सपना था कि 50 साल तक कोई भी इस शो की जगह नहीं ले पाएगा। कोरोना में भी जब इसने रिकॉर्ड बनाया तो मुझे पिता की याद आ गई। क्या दूरदर्शिता थी उनकी।"

Image credits: Social Media

ये हैं रामायण के प्रमुख किरदार

रामायण में अरुण गोविल ने राम, दीपिका चिखलिया ने सीता, सुनील लहरी ने लक्ष्मण, दारा सिंह ने हनुमान, पद्मा खन्ना ने कैकेयी, ललिता पवार ने मंथरा और अरविंद त्रिवेदी ने रावण का रोल किया।

Image credits: Social Media