बॉलीवुड के कई स्टार्स जैसे मनोज बाजपेयी, पंकज त्रिपाठी सहित अन्य ओटीटी पर काम कर करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। इन स्टार्स को वेब सीरीज में काम करने तगड़ी फीस मिल रही हैं।
ओटीटी पर काम पिछले कुछ सालों में पंकज त्रिपाठी, मनोज बाजपेयी, राधिका आप्टे, नवाजुद्दीन सिद्दीकी सहित स्टार्स ने अच्छी खासी पहचान बनाई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय देवगन को रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस से ओटीटी डेब्यू करने के लिए 125 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया था। अभी तक उनसे ज्यादा फीस किसी को नहीं मिली।
ओटीटी पर सबसे मंहगे एक्टर की लिस्ट में सैफ अली खान दूसरे नंबर पर है। उन्होंने सेक्रेड गेम्स सीजन 1 के 8 एपिसोड में काम करने के लिए 15 करोड़ रुपए मिले थे।
पंकज त्रिपाठी ओटीटी पर सबसे पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें सेक्रेड गेम्स के लिए 12 करोड़ और मिर्जापुर 2 के लिए 10 करोड़ रुपए फीस मिली थी।
खबरों की मानें तो बॉलीवुड स्टार मनोज बाजपेयी ने 'द फैमिली मैन' के दूसरे सीजन के लिए 10 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। मनोज ने वेब सीरीज में शानदार किया था।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन में काम करने के लिए 10 करोड़ रुपए फीस ली थी। वेब सीरीज में उनका काम काफी पसंद किया गया था।
राधिका आप्टे को सेक्रेड गेम्स में काम करने के लिए 4 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया था। आपको बता दें कि इसके अलावा भी कुछ और वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो तेलुगु एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने द फैमिली मैन सीजन 2 में बेहतरीन अदाकारी की थी। उन्हें इसमें काम करने के लिए 4 करोड़ रुपए फीस मिली थी।