एक्टर को डर कहीं पूरी जायदाद गर्लफ्रेंड के नाम ना कर दें पापा!
Hindi

एक्टर को डर कहीं पूरी जायदाद गर्लफ्रेंड के नाम ना कर दें पापा!

क्या करण कुंद्रा ने कर ली तेजस्वी प्रकाश से शादी?
Hindi

क्या करण कुंद्रा ने कर ली तेजस्वी प्रकाश से शादी?

करण कुंद्रा की मानें तो कई लोगों को लगता है कि उन्होंने तेजस्वी प्रकाश से गुपचुप शादी कर ली है। करण ने Galatta India को दिए इंटरव्यू में यह दावा किया है।

Image credits: Social Media
करण कुंद्रा की भाभी ने मैसेज कर पूछा था शादी का सवाल
Hindi

करण कुंद्रा की भाभी ने मैसेज कर पूछा था शादी का सवाल

बकौल करण, "कुछ लोगों को लगता है कि मैं शादीशुदा हूं। मेरी भाभी ने मैसेज किया और पूछा- 'क्या तुमने शादी कर ली है।' मैंने कहा- 'नहीं, आपने यह कहां से सुना।'

Image credits: Social Media
करण कुंद्रा की भाभी ने उनकी शादी के बारे कहां सुना?
Hindi

करण कुंद्रा की भाभी ने उनकी शादी के बारे कहां सुना?

करण के मुताबिक, उनकी भाभी ने एक मॉर्फ फोटो देखी थी, जिसमें किसी फेमस सेलेब्रिटी कपल के चेहरे पर उनका और तेजस्वी का चेहरा पेस्ट कर दिया गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

एक-दूसरे की फैमिली से मिल चुके करण-तेजस्वी

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश एक-दूसरे की फैमिली से मिल चुके हैं। करण के मुताबिक़, तेजस्वी उनके फैमिली मेम्बर्स से मिलते वक्त नर्वस थीं।"

Image credits: Social Media
Hindi

करण से ज्यादा तेजस्वी को पसंद करते हैं उनके पापा

करण कहते हैं, "मुझे लगता है कि तेजस्वी के पापा उससे ज्यादा मुझे पसंद करते हैं। ऐसा ही कुछ मेरे पापा के साथ है। मुझे लगता है कि वे उसे ज्यादा सीरियसली लेते हैं।"

Image credits: Social Media
Hindi

करण का डर- कहीं तेजस्वी को ना मिल जाए पापा की जायदाद

करण ने आगे मजाकिया अंदाज़ में कहा, "मुझे लग रहा है कि वो (पापा) जायदाद उनको ना देकर चले जाएं।" करण के मुताबिक़, उनकी बहनें भी तेजस्वी को बेहद पसंद करती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कब से डेट कर रहे करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश एक-दूसरे को 'बिग बॉस सीजन 15' के समय से डेट कर रहे हैं, जो 2021-22 में टेलीकास्ट हुआ था। यानी कि कपल को डेट करते हुए 2 साल हो गए हैं।

Image credits: Social Media

प्रोफेशनल डांसर से बने टीवी के TOP सेलेब्स, आखिरी नाम करेगा हैरान

Anupamaa Upcoming Twist: आध्या ने श्रुति को दी यह चेतावनी

Salman Khan की भांजी की मूवी Farrey इस दिन हो रही OTT पर रिलीज़

कौन है 'मिर्जापुर 3' का सबसे अमीर एक्टर, जानिए किसके पास कितनी संपत्ति