एक्टर को डर कहीं पूरी जायदाद गर्लफ्रेंड के नाम ना कर दें पापा!
TV Mar 23 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
क्या करण कुंद्रा ने कर ली तेजस्वी प्रकाश से शादी?
करण कुंद्रा की मानें तो कई लोगों को लगता है कि उन्होंने तेजस्वी प्रकाश से गुपचुप शादी कर ली है। करण ने Galatta India को दिए इंटरव्यू में यह दावा किया है।
Image credits: Social Media
Hindi
करण कुंद्रा की भाभी ने मैसेज कर पूछा था शादी का सवाल
बकौल करण, "कुछ लोगों को लगता है कि मैं शादीशुदा हूं। मेरी भाभी ने मैसेज किया और पूछा- 'क्या तुमने शादी कर ली है।' मैंने कहा- 'नहीं, आपने यह कहां से सुना।'
Image credits: Social Media
Hindi
करण कुंद्रा की भाभी ने उनकी शादी के बारे कहां सुना?
करण के मुताबिक, उनकी भाभी ने एक मॉर्फ फोटो देखी थी, जिसमें किसी फेमस सेलेब्रिटी कपल के चेहरे पर उनका और तेजस्वी का चेहरा पेस्ट कर दिया गया था।
Image credits: Social Media
Hindi
एक-दूसरे की फैमिली से मिल चुके करण-तेजस्वी
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश एक-दूसरे की फैमिली से मिल चुके हैं। करण के मुताबिक़, तेजस्वी उनके फैमिली मेम्बर्स से मिलते वक्त नर्वस थीं।"
Image credits: Social Media
Hindi
करण से ज्यादा तेजस्वी को पसंद करते हैं उनके पापा
करण कहते हैं, "मुझे लगता है कि तेजस्वी के पापा उससे ज्यादा मुझे पसंद करते हैं। ऐसा ही कुछ मेरे पापा के साथ है। मुझे लगता है कि वे उसे ज्यादा सीरियसली लेते हैं।"
Image credits: Social Media
Hindi
करण का डर- कहीं तेजस्वी को ना मिल जाए पापा की जायदाद
करण ने आगे मजाकिया अंदाज़ में कहा, "मुझे लग रहा है कि वो (पापा) जायदाद उनको ना देकर चले जाएं।" करण के मुताबिक़, उनकी बहनें भी तेजस्वी को बेहद पसंद करती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
कब से डेट कर रहे करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश एक-दूसरे को 'बिग बॉस सीजन 15' के समय से डेट कर रहे हैं, जो 2021-22 में टेलीकास्ट हुआ था। यानी कि कपल को डेट करते हुए 2 साल हो गए हैं।