OTT पर रिलीज़ हुईं ब्लॉकबस्टर मूवी, EXTRA सीन के साथ देखें ये फिल्में
TV Jan 27 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Social Media
Hindi
ओटीटी पर रिलीज़ हुई एनिमल
संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल 26 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो कर दी गई है। ओटीटी पर ये फिल्म खूब देखी जा रही है।
Image credits: instagram
Hindi
Jawan ( जवान)
2023 में सितंबर महीने रिलीज हुई शाहरुख खान स्टारर जवान ने वर्ल्ड वाइड तकरीबन 1100 करोड़ की कमाई की थी ।
Image credits: instagram
Hindi
जवान में ऐड किए गए नए सीन
एटली कुमार के डायरेक्शन में बनी जवान का एक्सटेंडेड वर्जन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है। इसमें संजय दत्त का बड़ा कैमियो नज़र आ रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
Brahmastra ( ब्रह्मास्त्र)
रणबीर कपूर और शाहरुख खान के कैमियो वाली अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र मूवी भी ओटीटी पर एक्सटेंडेड वर्जन में उपलब्ध कराई गई है।
Image credits: instagram
Hindi
Brahmastra
ब्रह्मास्त्र के न्यू वर्जन में वीएफएक्स इफेक्ट्स और साउंड को शानदार तरीके से पेश किया गया है। ये मूवी डिजनी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है।
Image credits: instagram
Hindi
Justice League ( जस्टिस लीग)
जैक स्नाइडर ने अपनी सुपरहिट मूवी जस्टिस लीग को बिना किसी कट के रिलीज़ किया है। ओटीटी पर इसकी लेंथ थिएटर के मुकाबले काफी ज्यादा है। ये मूवी अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।
Image credits: social media
Hindi
Spider Man: No Way Home ( स्पाइडर मैन ना वे होम )
मार्वल की सुपरहिट मूवी स्पाइडर मैन नो वे होम फिल्म में लगभग 11 मिनट एक्सट्रा सीन शामिल किए गए हैं। इसे जी 5 पर देखा जा सकता है।