झनक में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनिरुद्ध, झनक के साथ रहना चाहता है और वो बार-बार इसके लिए उसे मना रहा है।
अब दिखाया जाएगा कि शो में आदित्य की वापसी होगी। ऐसे में उसे कोई बताएगा कि झनक तुम्हारे साथ रहना चाहती है। इस वजह से वो उससे मिलने के लिए बोस हाउस पहुंच जाएगा।
इसके बाद घर में पार्टी होगी। इस दौरान झनक और अनिरुद्ध काफी सुंदर लगेंगे। ऐसे में दोनों को देखकर अप्पू दी कहेंगी कि तुम दोनों पती पत्नी लग रहे हो। इससे अनिरुद्ध खुश हो जाएगा।
इसी बीच वहां पर आदित्य आ जाएगा और झनक को अंगूठी पहना देगा। यह सब देखकर झनक गुस्से में लाल हो जाएगी और कहेगी कि बिना मेरी इजाजत के ऐसा करने की तुम्हारी हिम्मत भी कैसे हुई।
वहीं इस चीज से अनिरुद्ध काफी गुस्सा हो जाएगा और झनक पर झूठ बोलने का इल्जाम लगा देगा। वो कहेगा कि अगर तुमने आदित्य को बुलाया है, तो सच्चाई क्यों छुपा रही हो।
इतने में वहां मौजूद सभी लोग झनक को खरी खोटी सुनाने लगेंगे। वो कहेंगे कि झनक बहुत चालाक लड़की है। उसका प्लान अनिरुद्ध-आदित्य दोनों को फंसाने का है। वहीं इस बात से झनक टूट जाएगी।
आपको बता दें आदित्य को झनक ने नहीं बल्कि आर्शी ने बुलाया है। अर्शी, झनक को अनिरुद्ध से दूर रखने के लिए उसके फोन से आदित्य को मैसेज करती है कि मैं तुमसे शादी करना चाहती हूं।