SPOILER: यह शख्स बना शो का नया विलेन, ऐसे लेगा Jhanak से बदला
TV Dec 14 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
शो में इस वजह से होगा हंगामा
झनक में ट्विस्ट खत्म नहीं हो रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि बिपाशा ने झनक के फोन से आदित्य को मैसेज किया कि वो आदित्य से शादी करना चाहती है, जिसके बाद खूब हंगामा हुआ।
Image credits: Social Media
Hindi
झनक से यह शख्स लेगा बदला
अब शो में दिखाया जाएगा कि बिपाशा की असलीयत सबके सामने आ जाएगी। ऐसे में वो झनक से बदला लेने का प्लान बनाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
बिपाशा चलेगी नई चाल
अप्पू दी को गाने का शौक होता है। ऐसे में झनक उन्हें एक प्रोग्राम में लेकर जाएगी। इस दौरान बिपाशा एक नई चाल चलेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
झनक का नाम लेकर यह करेगी बिपाशा
बिपाशा, अप्पू दी के पास जाएगी और कहेगी कि झनक ने मुझसे कहा है कि मैं तुम्हें कॉन्सर्ट में लेकर जाऊं। ऐसे में अप्पू, बिपाशा की बातों में आ जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अप्पू दी का यह लोग उड़ाएंगे मजाक
इस दौरान बिपाशा, अप्पू दी को गंदे लोगों की भीड़ में लेकर जाएगी। ऐसे में सभी अप्पू दी को देखकर सीटी बजाने लगेंगे और उनका खूब मजाक उड़ाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
यह सब देखकर अप्पू दी दुखी हो जाएंगी। जब घर वालों को इस बारे में पता चलेगा, तो सभी झनक से गुस्सा हो जाएंगे। ऐसे में देखना खास होगा कि क्या अप्पू दीदी भी झनक से नाराज होंगी या नहीं।