Maha TWIST: Jhanak की सच्चाई ऐसे आएगी अनिरुद्ध के सामने, होगा बवाल
TV Nov 14 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
पार्टी में यह लोग हुए शामिल
झनक में रोज ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि सृष्टि-विनायक की एनिवर्सरी पार्टी में धमाल हो रहा है। इस पार्टी में नूतन-बृजभूषण और पूरी बोस फैमिली शामिल हुई है।
Image credits: Social Media
Hindi
ऐसे फूटेगा सृष्टि का भांडा
अब शो में दिखाया जाएगा कि बृजभूषण और सृष्टि के बारे में विनायक को पता चल जाएगा और वो उनकी सच्चाई पार्टी में सबके सामने बता देगा।
Image credits: Social Media
Hindi
झनक की सच्चाई आएगी सबके सामने
विनायक कहेगा कि सृष्टि कि एक नहीं बल्कि 2 बेटियां हैं और दूसरी बेटी का नाम झनक है और उसने अपना नाम बदलकर नूतन रख लिया है।। इससे वहां मौजूद सभी लोग शॉक हो जाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
अर्शी का होगा बुरा हाल
वहीं यह सब सुनकर सृष्टि के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। इस बात से अर्शी का भी बुरा हाल हो जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अनिरुद्ध को लगेगा सदमा
दूसरी तरफ झनक के जिंदा होने की बात सुनकर अनिरुद्ध भी सदमे में चला जाएगा। इसके बाद वो झनक के पास जाएगा और उसे गले लगा लेगा। इस देखकर अर्शी बुरी तरह जल जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
यह शख्स लेगा झनक से बदला
सृष्टि अपनी इस बेइज्जती को सहन नहीं कर पाएगी और कहेगी कि तुम दोनों ने जो किया है, इसका बदला मैं जरूर लूंगी और तुम दोनों को बर्बाद कर दूंगी।