Hindi

BIG TWIST: क्या इस वजह से नहीं हो पाएगी Jhanak-अनिरुद्ध की शादी

Hindi

अनिरुद्ध करना चाहता है इससे शादी

झनक में हर रोज ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनिरुद्ध ने सबसे कह दिया है कि वो झनक से शादी करना चाहता है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से घर छोड़ने का फैसला करेगी अर्शी

अब शो में दिखाया जाएगा कि अनिरुद्ध की इन बातों को सुनकर अर्शी घर छोड़ने का फैसला करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनिरुद्ध बनाएगा यह प्लान

वहीं अनिरुद्ध, झनक से शादी करने के लिए एक प्लान बनाएगा, जिसमें आदित्य भी उसका साथ देगा। अनिरुद्ध, झनक से कहेगा कि उसे कैंसर है।

Image credits: Social Media
Hindi

यह शख्स लेना चाहता है झनक की जान

ऐसे में झनक उससे शादी करने के लिए तैयार हो जाएगी। इसके बाद आदित्य, झनक को फोन करेगा और बताएगा कि कुलभूषण, झनक को मारने का प्लान बना रहा।

Image credits: Social Media
Hindi

धूम-धाम से शादी करेगा अनिरुद्ध

ऐसे में आदित्य, अनिरुद्ध से कहता है कि तुम्हें खूब धूम-धाम से झनक से शादी करनी चाहिए ताकि सबको पता चल जाए कि झनक तुम्हारे साथ है और उसे कोई खतरा नहीं है।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में ऐसे आएगा बड़ा ट्विस्ट

इसके बाद अर्शी, अनिरुद्ध को शादी की बधाई देने जाएगी और फिर उसे बताएगी कि वो उसके बच्चे की मां बनने वाली है। ऐसे में कहानी में बड़ा ट्विस्ट आएगा।

Image credits: Social Media

Year Ender: 2024 में इन 8 सीरीज के आए नए सीजन, जानिए नं. 1 पर कौन

YRKKH: इस वजह से फिर अरमान-अभीरा के बीच आएंगी दूरियां, आएगा बड़ा TWIST

खराब TRP के चलते 2024 में बंद हुए 7 TV SHOW, आखिरी था सबका फेवरेट

खूबसूरत घर में रहती हैं YRKKH की नायरा, PHOTOS देख नहीं हटेंगी नजरें!