Hindi

Jhanak Spoiler Alert: झनक का अनिरुद्ध से ऐसे होगा मिलन

Hindi

ग्रैंड फिनाले में पहुंची झनक

झनक में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि जहां झनक ग्रैंड फिनाले में पहुंच गई है। वहीं अनिरुद्ध की अप्पू दी लापता हो गई हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अप्पू आएगी घर वापस

अब शो में दिखाया जाएगा कि अप्पू सही सलामत अपने घर पहुंच जाएंगी। इसके बाद वो मंदिर जाएंगी, लेकिन रास्ते में उन्हें चक्कर आ जाएगा, जिसकी वजह से वो बेहोश हो जाएंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अप्पू हो जाएगी बेहोश

इसके बाद जब अप्पू को होश आएगा, तो वो शिव मंदिर में जल चढ़ाएंगी और अपनी शादी के लिए मन्नत मांगेगी। उसके बाद वो ललॉन को बताएंगी कि उन्होंने मंदिर में उनकी शादी की मन्नत मांगी है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस शख्स के उड़ेंगे होश

इस बात को सुनकर ललॉन के होश उड़ जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ झनक फिनाले में जबरदस्त डांस करेगी। इस दौरान उसका मुकाबला अर्शी से होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

यह शख्स मारेगा झनक को ताना

इसके बाद आदित्य झनक को ताना मारेगा, जिससे वो हैरान रह जाएगी। वहीं आदित्य की बात सुनकर झनक भी उससे बहस करने लगेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

फिर फिनाले वाले दिन झनक का अनिरुद्ध से आमना सामना होगा। इस दौरान दोनों एक-दूसरे को देखकर हैरान रह जाएंगे। वहीं फैंस उन दोनों की लव स्टोरी देखने के लिए बेताब हैं।

Image credits: Social Media

TRP में अनुपमा को टक्कर देने आया यह शो, YRKKH-GHKKPM का हुआ बुरा हाल

गिरती TRP की वजह से अगस्त 2024में लगेगा इन TV शोज पर ताला, देखें लिस्ट

GHKKPM Spoiler Alert: इस शख्स की वजह से रजत-सवी आ रहे करीब

अरमान मलिक को मिली Bigg Boss OTT 3 के विनर से ज्यादा रकम, जानें कैसे