MAHA TWIST: क्या इस शख्स की वजह से टूट जाएगी Jhanak-अनिरुद्ध की शादी
TV Dec 23 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
झनक-अनिरुद्ध की होने वाली है शादी
झनक में ट्विस्ट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि झनक, अनिरुद्ध से शादी करने के लिए मान गई है। ऐसे में उनकी शादी के फंक्शन शुरू होने वाले हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
झनक-अनिरुद्ध के संगीत में होगा हंगामा
अब शो में दिखाया जाएगा कि झनक-अनिरुद्ध का संगीत का फंक्शन होगा, जिसमें दोनों जमकर डांस करेंगे। इसी दौरान संगीत में खूब हंगामा भी होगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अर्शी बनाएगी यह प्लान
वहीं सभी लोग अर्शी को समझाएंगे कि हम नहीं चाहते हैं कि झनक-अनिरुद्ध की शादी हो। इसके बाद अर्शी शादी में जाएगी और कहेगी कि मैं अनिरुद्ध के बच्चे की मां बनने वाली हूं।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से उड़ जाएंगे अनिरुद्ध के होश
यह बात सुनकर अनिरुद्ध के होश उड़ जाएंगे। दूसरी तरफ झनक इन बातों को सुनकर हैरान रह जाएगी। ऐसे में अनिरुद्ध बार-बार कहेगा कि यह बच्चा मेरा नहीं है।
Image credits: Social Media
Hindi
झनक मांगेगी अनिरुद्ध से सबूत
अनिरुद्ध की इन बातों को सुनकर झनक कहेगी कि क्या सबूत है कि अर्शी के पेट में तुम्हारा बच्चा नहीं पल रहा है। ऐसे में अनिरुद्ध चुप हो जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
झनक गुस्से में करेगी यह काम
जब अनिरुद्ध कुछ नहीं बोलेगा तो गुस्से में झनक, अनिरुद्ध को छोड़कर भाग जाती है। ऐसे में देखना खास होगा कि अनिरुद्ध और झनक की शादी हो पाती है या नहीं।