Spoiler Alert: अनिरुद्ध के प्यार का यह जवाब देगी Jhanak
TV Sep 24 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
झनक का होने वाला है ऑपरेशन
झनक में हर रोज ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि झनक के पेट में ट्यूमर होने की वजह से उसका ऑपरेशन होने वाला है, जिससे सभी परेशान हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
अनिरुद्ध करेगा झनक से प्यार का इजहार
झनक की तबीयत खराब होने की वजह से अनिरुद्ध बहुत परेशान है। उसे अपने प्यार का एहसास हो गया है। ऐसे में झनक के ऑपरेशन से पहले अनिरुद्ध ने उससे आई लव यू भी बोला था।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से आदित्य को आएगा गुस्सा
जब यह सब बातें आदित्य को पता चलती है, तो उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। ऐसे में वो अनिरुद्ध को झनक से दूर रहने के लिए प्लान बनाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
झनक उठाएगी यह कदम
वहीं झनक को जब होश आएगा, तो आदित्य भी झनक से अपने प्यार का इजहार करेगा। हालांकि, झनक इसे ठुकरा देगी। ऐसे में आदित्य का बुरा हाल हो जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
झनक लेगी यह फैसला
इसके बाद झनक की सर्जरी हो जाएगी और वो खतरे से बाहर हो जाएगी। इस दौरान जब अनिरुद्ध फिर से अपने प्यार का इजहार करेगा, तो झनक उसके प्यार को ठुकरा देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
अनिरुद्ध के कई बार कहने पर झनक कहेगी कि हमारे बीच रिश्ता असंभव है। वो कहेगी कि उसे उसकी बातों पर विश्वास नहीं है। ऐसे में देखना खास होगा कि शो में और क्या ट्विस्ट आते हैं।