Hindi

Spoiler Alert: फिनाले में ऐसे होगी Jhanak की बेइज्जती

Hindi

इस वजह से सभी उड़ाएंगे झनक का मजाक

झनक में हर दिन ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि झनक की ड्रेस फट जाएगी, जिससे सभी लोग उसका मजाक उड़ाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

यह शख्स करेगा झनक की मदद

झनक में अब दिखाया जाएगा कि अनिरुद्ध उसकी मदद करने आएगा और फिर सभी को समझाएगा कि उसे फिनाले में लाया जा सकता है।

Image credits: Social Media
Hindi

झनक का होगा इससे मुकाबला

इसके बाद झनक का फिनाले में आर्शी से मुकाबला होगा, जिसमें दोनों साथ में स्टेज पर डांस करेंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या झनक जीत पाएगी फिनाले

ऐसे में झनक, अर्शी को हराने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेगी। वहीं फैंस यह जानने के लिए बेताब हैं कि झनक इस फिनाले को जीत पाएगी या नहीं।

Image credits: Social Media
Hindi

इस शख्स की होगी शो में एंट्री

दूसरी ओर शो में एक किरदार की री-एंट्री होने वाली है, जिनका नाम संजय गांधी है। संजय ने जून के पहले वीक में शो छोड़ दिया था और अब वो फिर से अगस्त में एंट्री करने वाले हैं।

Image credits: Social Media

Bigg Boss OTT 3 ने लगाई लंबी छलांग, इन 9 को पछाड़ OTT का नं. 1 शो बना!

TRP में No.1 बनने के लिए यह TV शोज कर रहे Anupamaa की स्टोरी को कॉपी

Khatron Ke Khiladi 14 में पहले हफ्ते में छाए यह सितारे, एक हुआ बाहर

YRKKH के 2 Twist: अरमान-अभीरा के बीच यह शख्स लाएगा दरार