Kaise Mujhe Tum Mil Gaye धमाका: ऐसे प्रियंका का प्लान चौपट करेगी अमृता
TV Sep 07 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
टीवी शो कैसे मुझे तुम मिल गए
जी टीवी का सीरियल कैसे मुझे तुम मिल गए में काफी धमाका देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि अपकमिंग एपिसोड में काफी नया ड्रामा देखने को मिलने वाला है।
Image credits: instagram
Hindi
क्या चल रहा शो कैसे मुझे तुम मिल गए में
काफी नोंक-झोंक के बाद विराट और अमृता की जिंदगी में कुछ बैलेंस बनना शुरू हुआ है। इसी बीच प्रियंका उनकी लाइफ में जहर घोलने पहुंच जाती है।
Image credits: instagram
Hindi
प्रियंका की गंदी चालें
शो में दिखाया जा रहा है कि प्रियंका किसी भी तरह से विराट को पाना चाहती है। इसके लिए वो किसी भी हद तक जाने को तैयार है और गंदी चालें चल रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
विराट से शादी का बनाया प्लान
प्रियंका ने विराट से शादी करने का प्लान बबीता के साथ मिलकर बनाया है। दोनों ऐसा गेम प्लान करती हैं, विराट उनकी चाल में फंस जाता है।
Image credits: instagram
Hindi
प्रियंका-बबीता ने की शादी की तैयारी
प्रियंका-बबीता ने शादी की पूरी तैयारियां कर ली है और पंडित को बुला किया है। दोनों ने अलीबाग में शादी करने का प्लान बनाया है।
Image credits: instagram
Hindi
विराट को किया बेहोश
प्रियंका, विराट को अपने जाल में फंसाकर उसे बेहोश करने की दवा पिला देती हैं, ताकि वो विराट को आसानी से अपना बना सके।
Image credits: instagram
Hindi
क्या होगा कैसे मुझे तुम मिल गए में आगे
शो में आगे देखने मिलेगा कि अमृता को प्रियंका की चाल का पता चल जाता है और वो अलीबाग पहुंच जाती है। क्या अमृता, प्रियंका-विराट की शादी रोक पाएगी, देखने मजेदार होगा।