Hindi

Kaise Mujhe Tum Mil Gaye धमाका: ऐसे प्रियंका का प्लान चौपट करेगी अमृता

Hindi

टीवी शो कैसे मुझे तुम मिल गए

जी टीवी का सीरियल कैसे मुझे तुम मिल गए में काफी धमाका देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि अपकमिंग एपिसोड में काफी नया ड्रामा देखने को मिलने वाला है।

Image credits: instagram
Hindi

क्या चल रहा शो कैसे मुझे तुम मिल गए में

काफी नोंक-झोंक के बाद विराट और अमृता की जिंदगी में कुछ बैलेंस बनना शुरू हुआ है। इसी बीच प्रियंका उनकी लाइफ में जहर घोलने पहुंच जाती है।

Image credits: instagram
Hindi

प्रियंका की गंदी चालें

शो में दिखाया जा रहा है कि प्रियंका किसी भी तरह से विराट को पाना चाहती है। इसके लिए वो किसी भी हद तक जाने को तैयार है और गंदी चालें चल रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

विराट से शादी का बनाया प्लान

प्रियंका ने विराट से शादी करने का प्लान बबीता के साथ मिलकर बनाया है। दोनों ऐसा गेम प्लान करती हैं, विराट उनकी चाल में फंस जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

प्रियंका-बबीता ने की शादी की तैयारी

प्रियंका-बबीता ने शादी की पूरी तैयारियां कर ली है और पंडित को बुला किया है। दोनों ने अलीबाग में शादी करने का प्लान बनाया है।

Image credits: instagram
Hindi

विराट को किया बेहोश

प्रियंका, विराट को अपने जाल में फंसाकर उसे बेहोश करने की दवा पिला देती हैं, ताकि वो विराट को आसानी से अपना बना सके।

Image credits: instagram
Hindi

क्या होगा कैसे मुझे तुम मिल गए में आगे

शो में आगे देखने मिलेगा कि अमृता को प्रियंका की चाल का पता चल जाता है और वो अलीबाग पहुंच जाती है। क्या अमृता, प्रियंका-विराट की शादी रोक पाएगी, देखने मजेदार होगा।

Image credits: instagram

हंसी का जोरदार धमाका: OTT पर देखने लायक हैं ये 8 एवरग्रीन कॉमेडी शो

Ganesh Chaturthi 2024: TV के साथ 7 गणेश, रियल लाइफ में दिखते हैं ऐसे

1 एपिसोड का 75000 लेतीं हैं तारक मेहता की बबीताजी, 40CR+ की है मालकिन

OTT की 8 भयानक क्राइम थ्रिलर, 5वें नंबर वाली है सबसे ज्यादा खतरनाक