Hindi

इन सेलेब्स को Anupama छोड़ने के बाद नहीं मिला काम, खतरे में पड़ा करियर

Hindi

अपरा मेहता

अपरा मेहता लीप के बाद से ही शो से गायब हैं। इसके बाद वो किसी शो में नजर नहीं आईं।

Image credits: Social Media
Hindi

अनेरी वजानी

अनेरी वजानी अनुपमा के बाद सिर्फ एक वेब सीरीज में नजर आई थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

पारस कलनावत

पारस कलनावत ने अनुपमा में काम किया था। हालांकि, उन्हें इस शो के बाद उतनी पॉपुलैरिटी नहीं मिली।

Image credits: Social Media
Hindi

मुस्कान बामने

मुस्कान बामने ने भी लीप के बाद इस शो को छोड़ दिया। हालांकि अब तक वो किसी शो में नजर नहीं आईं।

Image credits: Social Media
Hindi

छवि पांडे

छवि पांडे इस शो के बाद किसी शो में काम नहीं किया।

Image credits: Social Media
Hindi

एकता सरैया

एकता सरैया ने डोली का रोल निभाया था। इसके बाद वो किसी भी शो में नजर नहीं आईं।

Image credits: Social Media
Hindi

अल्मा हुसैन

अल्मा हुसैन शो में सारा के रोल में नजर आई थीं। इसके बाद वो किसी शो में दिखाई नहीं दीं।

Image credits: Social Media

TRP में अनुपमा के आगे सभी शो की हालत हुई टाइट, YRKKH का हुआ बुरा हाल

GHKKPM Spoiler Alert: सम्रद्ध के बाद अब इस शख्स के चंगुल में फंसी सवि

यह हैं Bigg Boss 17 के फेक कंटेस्टेंट्स, चौथा नाम देख हो जाएंगे शॉक

YRKKH Spoiler Alert: अभिरा और अरमान के बीच यह शख्स लाएगा दरार