एल्विश यादव को सांपों के जहर की सप्लाई के करण जेल में बंद कर दिया गया है।
अभिषेक कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि परिवार की हालत देखकर उन्हें बहुत दुख हो रहा है।
एल्विश यादव की गिरफ्तारी के बाद ईशा मालवीय ने पैपराजी से सब कुछ ठीक होने की बाक कही थी। इसके बाद ईशा जमकर ट्रोल होने लगी थीं।
अंजलि अरोड़ा का भी मानना है कि एल्विश निर्दोष हैं और सच जल्द सामने आएगा।
अली गोनी ने सोशल मीडिया के जरिए एल्विश यादव को सपोर्ट किया था।
अनुराग डोभाल ने भी एल्विश यादव के सपोर्ट में पोस्ट लिखा था, जो फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आया था।
पुनीत सुपरस्टार भी एल्विश यादव के स्पोर्ट में आकर खड़े हो गए हैं।
YRKKH में शहजादा-प्रतीक्षा से पहले इन CELEB को किया गया रातों रात बाहर
'कच्चा बादाम गर्ल' अंजलि अरोड़ा करेंगी शादी! खुद बताया क्या है तैयारी?
शहजादा-प्रतीक्षा नहीं इन सेलेब्स को भी मिल चुका है अनप्रोफेशनल का टैग
YRKKH Spoiler Alert: इस शख्स की वजह से अरमान-अभीरा का हो जाएगा तलाक