कौन है 'वड़ा पाव गर्ल', जिसे मिला सलमान खान के Bigg Boss OTT 3 का ऑफर!
TV May 12 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
OTT पर लौट रहा 'बिग बॉस OTT'
सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस OTT' तीसरे सीजन के साथ स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर लौट रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह सीजन 4 या 5 जून से स्ट्रीम होना शुरू हो जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
शो के कंटेस्टेंट्स के नामों पर लग रहे कयास
इस बीच 'बिग बॉस OTT सीजन 3' के कंटेस्टेंट्स के नामों पर कयास लगने जारी हैं और इस लिस्ट में नया नाम वड़ा पाव गर्ल का नाम जुड़ा है, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल होते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
आखिर है कौन ये वड़ा पाव गर्ल?
लोग जिसे बड़ा पाव गर्ल के नाम से जानते हैं, उनका असली नाम चंद्रिका गेरा दीक्षित है। वे दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में खुद का फ़ूड स्टैंड चलाती हैं और वड़ा पाव बेचती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
चंद्रिका दीक्षित को वड़ा पाव गर्ल क्यों कहते हैं
चंद्रिका अपने पति के साथ वड़ा पाव स्टॉल की मालिक हैं। उनके वड़ा पाव लोगों को खूब पसंद आते हैं। इसीलिए उन्हें वड़ा पाव गर्ल के नाम से जाना जाता है। उनके स्टॉल पर खूब भीड़ लेती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
कभी हल्दीराम में काम करती थीं चंद्रिका
चंद्रिका दीक्षित पहले हल्दीराम में काम करती थीं। बेटे की सेहत ठीक ना होने की वजह से उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दिया और पति के साथ वड़ा पाव का ठेला लगाना शुरू कर दिया।
Image credits: Social Media
Hindi
वीडियो क्रिएटर भी हैं चंद्रिका गेरे दीक्षित
चंद्रिका गेरा दीक्षित पेशे से वीडियो क्रिकेटर भी हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 3.23 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। उनका यूट्यूब चैनल एक्स्प्लोर विद चंद्रिका नाम से है।
Image credits: Social Media
Hindi
'बिग बॉस OTT 3' से मिला चंद्रिका को ऑफर
रिपोर्ट्स की मानें तो 'बिग बॉस OTT 3' के मेकर्स ने चंद्रिका को शो के लिए अप्रोच किया है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो वे सलमान खान के शो में दिखाई दे सकती हैं।