Hindi

MP ELECTION 2023: CM चौहान अब कैसे करेंगे TV के 'हनुमान' से मुकाबला

Hindi

विक्रम मस्तल करेंगे शिवराज सिंह चौहान का मुकाबला

Madhya Pradesh election 2023: सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ टीवी के 'हनुमान' कांग्रेस नेता विक्रम मस्तल को टिकट दिया गया है।

Image credits: Vikram Mastal instagram
Hindi

विक्रम मस्तल ने ज्वाइन की कांग्रेस

विक्रम मस्तल इस साल जुलाई में सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस में शामिल हुए थे ।

Image credits: Vikram Mastal instagram
Hindi

कमलनाथ ने रिलीज़ की नई लिस्ट

पूर्व सीएम और मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने 14 अक्टूबर को MP के लिए उम्मीदवारों के लिए नई लिस्ट जारी की है ।

Image credits: Vikram Mastal instagram
Hindi

कमलनाथ लड़ेंगे छिंदवाड़ा से चुनाव

कमलनाथ अपने गृह नगर छिंदवाड़ा से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे । पार्टी ने रविवार को कमल नाथ सहित 144 उम्मीदवारों के लिस्ट का ऐलान किया है।

Image credits: social media
Hindi

विक्रम मस्तल की वेब सीरीज

विक्रम मस्तल इस साल (2023 ) जुलाई में कांग्रेस में शामिल हुए। वह टॉप गियर, बैटल ऑफ सारागढ़ी और आश्रम जैसी फिल्मों और वेब सीरीज़ में नज़र आ चुके हैं।

Image credits: Vikram Mastal instagram
Hindi

विक्रम मस्तल ने निभाया हनुमान का किरदार

कांग्रेस ने आनंद सागर के 2008 के टीवी शो रामायण में भगवान हनुमान की भूमिका निभाने वाले एक्टर विक्रम मस्तल को बुधनी सीट से सीएम चौहान के खिलाफ मैदान में उतारा है।

Image credits: Vikram Mastal instagram
Hindi

विक्रम मस्तल है बुधनी में पॉप्युलर

कांग्रेस के तरफ से उम्मीदवार विक्रम मस्तल किसान फैमिली से हैं। स्कूली शिक्षा बायां में पूरी करने के बाद नर्मदापुरम के नर्मदा महाविद्यालय से ग्रेजुएशन किया था।

Image credits: Vikram Mastal instagram
Hindi

सीएम शिवराज का गढ़ है बुधनी

विक्रम मस्तल के लिए  बुधनी सीट से चुनाव आसान नहीं होगा।   मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की परंपरागत सीट है। वे यहां से पांच बार विधायक रह चुके हैं।

Image Credits: Vikram Mastal instagram