Madhya Pradesh election 2023: सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ टीवी के 'हनुमान' कांग्रेस नेता विक्रम मस्तल को टिकट दिया गया है।
विक्रम मस्तल इस साल जुलाई में सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस में शामिल हुए थे ।
पूर्व सीएम और मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने 14 अक्टूबर को MP के लिए उम्मीदवारों के लिए नई लिस्ट जारी की है ।
कमलनाथ अपने गृह नगर छिंदवाड़ा से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे । पार्टी ने रविवार को कमल नाथ सहित 144 उम्मीदवारों के लिस्ट का ऐलान किया है।
विक्रम मस्तल इस साल (2023 ) जुलाई में कांग्रेस में शामिल हुए। वह टॉप गियर, बैटल ऑफ सारागढ़ी और आश्रम जैसी फिल्मों और वेब सीरीज़ में नज़र आ चुके हैं।
कांग्रेस ने आनंद सागर के 2008 के टीवी शो रामायण में भगवान हनुमान की भूमिका निभाने वाले एक्टर विक्रम मस्तल को बुधनी सीट से सीएम चौहान के खिलाफ मैदान में उतारा है।
कांग्रेस के तरफ से उम्मीदवार विक्रम मस्तल किसान फैमिली से हैं। स्कूली शिक्षा बायां में पूरी करने के बाद नर्मदापुरम के नर्मदा महाविद्यालय से ग्रेजुएशन किया था।
विक्रम मस्तल के लिए बुधनी सीट से चुनाव आसान नहीं होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की परंपरागत सीट है। वे यहां से पांच बार विधायक रह चुके हैं।